Auraiya: शादी में दोनों हाथों में रिवॉल्वर लेकर की हर्ष फायरिंग; वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई... आरोपी को लिया हिरासत में...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

औरैया, अमृत विचार। शादी में दोनों हाथों से की गई हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो होटल रंग महल में एक शादी के दौरान का बताया जा रहा है। एक युवक स्टेज पर चढ़कर दोनों हाथों में रिवॉल्वर लेकर हर्ष फायरिंग कर रहा है। यह वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार डॉट कॉम नहीं करता है।

वीडियो में एक युवक शादी के दौरान दोनों हाथों में रिवॉल्वर लेकर फायरिंग करते हुए देखा गया। यह वीडियो वायरल होते ही सनसनी फैल गई। यह वीडियो रंग महल गेस्ट हाउस का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और वीडियो की जांच में कराकर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। सीओ एम.पी.सिंह ने बताया कि विडियो छह फरवरी को एक शादी समारोह का बताया जा रहा है। आरोपी युवक को शनिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: मौसम ने फिर ली करवट, पारा फिर पहुंचा 4.8 डिग्री सेल्सियस; मौसम विभाग ने जताई यह संभावना...पढ़ें पूरी खबर...

संबंधित समाचार