बरेली: लोन दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख ठगे, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, हाफिजगंज, अमृत विचार : लोन दिलाने के नाम पर एक जालसाज ने दुकानदार से डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने थाना हाफिजगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव अहमदाबाद निवासी राजकुमार ने बताया कि वह लभेड़ा उर्फ बुलंदनगर में सर्राफ की दुकान पर काम करते हैं।

10 जुलाई 2023 को दुकान पर चाणक्यपुरी नवाबगंज का वीरेंद्र सिंह आया और खुद को केनरा बैंक की पासपोर्ट ऑफिस ब्रांच में सीनियर लोन मैनेजर बताया। वीरेंद्र 20 जुलाई को फिर आया तो उसने छह लाख का लोन दिलाने को कहा। उन्होंने वीरेन्द्र सिंह पर भरोसा कर 80 हजार नकद के साथ ही यूको बैंक के हस्ताक्षर करके चेक दिए।

25 जुलाई को वीरेंद्र से संपर्क किया तो उसने केनरा बैंक की चौकी चौराहा शाखा में 2500 रुपये डलवाने को कहते हुए काम होने का आश्वासन दिया पर लोन नहीं हुआ। 17 अगस्त को वह वीरेन्द्र सिंह के घर पहरापुर उर्फ भगौतीपुर के साथ ही नवाबगंज के पते पर गए पर वह नहीं मिला।

फोन पर संपर्क कर 23 हजार, 23 हजार, 25 हजार तीन बार में अपने खाते में जमा कराकर चैक से निकाल लिया। जब उसके घरवालों से कहा तो उनकी पिटाई की। रामकुमार की तहरीर पर हाफिजगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें - बरेली: कार की डिग्गी का ताला खोलकर चार लाख रुपयों से भरा बैग चोरी

संबंधित समाचार