बरेली: बड़ा बाईपास पर बिलवा ओवरब्रिज के पास कार बनी आग का गोला, सवारों ने भागकर बचाई जान
बरेली, भोजीपुरा, अमृत विचार : दिल्ली-लखनऊ बड़ा बाईपास पर चलती कार में आग लग गई। सभी सवार जान बचाकर कार से निकल भागे। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ा बाईपास पर बिलवा ओवरब्रिज से कुछ दूर शुक्रवार की रात करीब ग्यारह बजे दिल्ली की ओर से आ रही कार में अचानक आग लग गई।
आग लगी देख कार सवार जल्दी से उतर गए। इस दौरान जाम लग गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा जगत सिंह पहुंचे और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कार सवार मौके पर नहीं आए। कार के नंबर से पता चला कि रजिस्ट्रेशन नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव पृथ्वीपुर नवदिया गांव के पुनीत कुमार के नाम है।
ये भी पढ़ें - बरेली: लोन दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख ठगे, रिपोर्ट दर्ज
