Haldwani Violence: हल्द्वानी में आज से कर्फ्यू में राहत, इंटरनेट सेवाएं बहाल
हल्द्वानी। हल्द्वानी में अब हालात सामान्य हैं। वहीं शानिवार देर रात से हल्द्वानी में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। साथ ही बनभूलपुरा को छोड़कर बाकी शहर से कर्फ्यू हटा लिया गया है।
उत्तराखंड के प्रशासन के आला अधिकारियों ने बताया कि बनभूलपुरा को छोड़कर बाकी शहर से कर्फ्यू हटा दिया गया है। हल्द्वानी में इंटरनेट सेवा बहाल की गई। वहीं आज होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं को ठीक से करवाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। रोडवेज की बसें पहले की तरह चलेंगी। तो वहीं मंडी में सब्ज़ी की आवक जारी रहेगी। राशन, दूध सब कुछ मिलेगा। संवेदनशील जगहों पर जवानों को तैनात किया गया है।
ये भी पढे़ं- हल्द्वानी: बनभूलपुरा में शांति! जिला प्रशासन ने कहा- कल होने वाली परीक्षा होगी अपने निर्धारित समय पर
