फर्रुखाबाद न्यूज: UPPSC RO ARO Exam: जिले के 16 केंद्रों में संपन्न हुई परीक्षा; सैकड़ों अभ्यर्थियों ने नहीं लिया भाग...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। जनपद के 16 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच आरओ व एआरओ परीक्षा संपन्न हुई। गड़बड़ी रोकने के लिए पुलिस की नजर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर बनी रही। अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। 1821 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया।

जिले में आरओ, एआरओ की परीक्षा पहली पाली में सुबह साढ़े नौ बजे परीक्षा होनी थी। इसको  लेकर सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों का पहुंचना शुरू हो गया। रामानंद बालिका इंटर कॉलेज और जीआईसी फर्रुखाबाद में मुख्य गेट पर चस्पा सूची में रोल नंबर देखने को अभ्यर्थियों की भीड़ लगी थी। रोल नंबर देखने के बाद अभ्यर्थियों की सघन तलाशी के बाद प्रवेश करने दिया गया। 

मुख्य गेट पर ही बैग व मोबाइल आदि सामग्री जमा करवा ली गई। कक्ष निरीक्षक घूम-घूमकर परीक्षा पर नजर जमाए रहे। जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने जीआईसी व जीजीआईसी फतेहगढ़ का निरीक्षण किया। वहीं प्रयागराज से आए परीक्षा समन्यवय पर्यवेक्षक दिनेश प्रताप पांडेय और जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने एमआईसी कॉलेज फतेहगढ़, रामानंद बालिका इंटर कॉलेज, रस्तोगी इंटर कॉलेज और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद  का निरीक्षण किया। समन्वय पर्यवेक्षक दिनेश प्रताप पांडेय ने बताया कि पंजीकृत 6367 अभ्यर्थियों में 1821 ने परीक्षा छोड़ दी। उन्होंने बताया कि पहली पाली में 4578 और दूसरी पाली में 4546 अभ्यर्थी परीक्षा देने आए।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: कक्षा पांच की छात्रा ने सुनाई आपबीती, 55 वर्षीय अधेड़ गिरफ्तार; बीते छह माह से कर रहा था छेड़खानी...

संबंधित समाचार