बहराइच: शहर की सड़क पर भरा पानी, लोगों को हो रही परेशानी, जनसुनवाई पोर्टल को अधिकारियों ने बनाया मजाक!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बिना शिकायत निस्तारण के ही आईजीआरएस पोर्टल पर भेज दी समाधान की सूचना

बहराइच, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला ब्राह्मणीपुरा और सरस्वती नगर में बकरी बाजार जाने वाले मार्ग पर काफी पानी भरा हुआ है। मोहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर की। नगर पालिका अध्यक्ष को भी पत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मोहल्ले के लोग जलभराव के बीच आवागमन करने को विवश हैं।

नगर पालिका परिषद बहराइच के मोहल्ला ब्राह्मणीपुरा वार्ड नंबर 28 में धर्मशाला स्थित है। धर्मशाला के पीछे से छोटी तकिया मोहल्ले में मार्ग गया है। इस मार्ग को बकरी बाजार के नाम से जाना जाता है। मार्ग पर लोगों के घरों का गंदा पानी भरा हुआ है। जल निकासी न होने के चलते मोहल्ले के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

मोहल्ला निवासी योगेंद्र भूषण श्रीवास्तव और रवि श्रीवास्तव ने नगर पालिका अध्यक्ष के साथ अधिशासी अधिकारी को शिकायती पत्र भेजा था। लेकिन शिकायती पत्र भेजने के एक माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। योगेंद्र भूषण श्रीवास्तव का कहना है कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की गई थी। लेकिन नगर पालिका के अधिकारियों ने बिना कार्य के ही शिकायत का निस्तारण दिखाकर रिपोर्ट लगा दी है। जबकि समस्या जस की तस बनी हुई है।

मोहल्ला निवासी अरुण कुमार मिश्रा, राकेश रस्तोगी, सुनीता समेत अन्य ने जल निकासी के उपाय करवाने की मांग की है। शहर के मोहल्ला सरस्वती नगर निवासी प्रतिभा संरक्षण सेवा न्यास के प्रदेश अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र कुमार उपाध्याय बताते हैं कि प्रकरण के निस्तारण हेतु एक मार्च 2023 को जनसुनवाई एप के माध्यम से शिकायत किया था। जिसका निस्तारण 16 मार्च को 2023को नगर पालिका परिषद के द्वारा यह कहते हुए कर दिया गया कि आवेदक के घर के पास की सड़क मुख्यमार्ग से बहुत  नीचे है इसलिए वहां इंटरलाकिंग व नाला बनाना बहुत कठिन है ऐसे वर्क सुपरवाइजर के हवाले से कहा गया ।

उन्होंने कहा कि वर्क सुपरवाइजर ने स्थलीय निरीक्षण किया और न ही आवेदक से सम्पर्क किया।वह आफिस में बैठकर मामले का निस्तारण कर दिया जो घोर लापरवाही का द्योतक है। डॉ उपाध्याय ने कहा कि जब तो दिन पहले बारिश हुई तब मैंने उस स्थल पर राविश डालकर रास्ता सूखा करने हेतु ईओ नगर पालिका से वाट्सएप पर वीडियो डालकर अनुरोध किया था लेकिन उन्होंने प्रकरण का कोई संज्ञान नहीं लिया इसलिए मजबूरन मुझे आई जी आर एस पर 7 फरवरी 2024 को  शिकायत करनी पड़ी और 16मार्च  2023 की आख्या सुलभ सन्दर्भ हेतु टैग भी कर दिया। जिससे कि प्रकरण को गंम्भीरता से लिया जाये लेकिन नगर पालिका परिषद के सक्षम अधिकारियों ने पुरानी आख्या को ही पुनः कापी करके 9 फरवरी 2024 को आख्या अपलोड कर दिया और कर्तव्यों से इतिश्री कर लिया। 

मोहल्लों में जांच के बाद होगी कार्रवाई

आईजीआरएस पर जो शिकायत होती है। जांच के बाद ही संबंधित रिपोर्ट लगाते हैं। कहीं दिक्कत है तो उसकी जांच कराकर व्यस्थाएं सही कराई जाएंगी।

                                                                                                                                        प्रमिता सिंह ईओ

Untitled-3 copy

यह भी पढे़ं: सुलतानपुर में रिश्ते हुए कलंकित!: रिश्ते में बाबा लगने वाले बुजुर्ग ने किशोरी से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

संबंधित समाचार