हल्द्वानी: एक 'लावारिस' सड़क, जिसे विभाग अपनी बताने से कर रहे इनकार

हल्द्वानी: एक 'लावारिस' सड़क, जिसे विभाग अपनी बताने से कर रहे इनकार

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में एक ऐसी सड़क है, जिसे विभाग अपना बताने से इनकार कर रहे हैं, इसलिए लोग इसे 'लावारिस' सड़क तक कहने लगे हैं।

नैनीताल रोड पर रोडवेज स्टेशन को जाने वाली 150-200 मीटर लंबी सड़क पर रोडवेज की सैकड़ों बसें व हजारों यात्री रोजाना आते-जाते हैं, लेकिन सड़क जगह-जगह से टूट गई है, जिससे ड्राइवरों को गाड़ी चलाने व यात्रियों को चलने में असुविधा हो रही है। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक, सड़क पर जगह-जगह गड्डे पड़ने से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

इधर, सड़क को नगर निगम व पीडब्लूडी अपना बताने से इनकार कर रहे हैं। सड़क की मरम्मत के लिए जब रोडवेज प्रशासन ने पीडब्लूडी व नगर निगम को पत्र लिखा तो दोनों विभागों ने महीनों तक पत्र का जवाब तक नहीं दिया। इसके बाद रोडवेज प्रशासन ने फोन से संपर्क किया तो दोनों विभागों ने इसे अपनी सड़क मानने से ही इनकार कर दिया। 

रोडवेज के अधिकारियों ने बताया कि 6-7 साल पहले नगर निगम ने इस सड़क पर डामरीकरण किया लेकिन अब वह इसे अपनी नहीं मान रहा, जबकि पीडब्लूडी के अधिकारियों का कहना है कि शहर की मुख्य मार्ग की सड़कें ही उसके अधीन आती हैं।

इधर, विभागों के बीच उलझी सड़क बदहाल पड़ी हुई है व आए दिन दुर्घटनाओं को दावत दे रही है। यदि सड़क बोल सकती तो बरबस ही उसके मुंह से यही निकलता कि गाड़ियों व लोगों का बोझ उठाते-उठाते उसकी पीठ छिल गई है, अब तो मेरी पीठ की मरम्मत करा दो।

सड़क की हालत खराब व प्रतिदिन दुर्घटनाओं का सबब बनी हुई है। सड़क की मरम्मत के लिए नगर निगम व पीडब्लूडी को पत्र लिखे लेकिन जवाब नहीं मिला।
- सुरेंद्र सिंह बिष्ट, एआरएम, हल्द्वानी डिपो