गोंडा: खेलने के दौरान मासूम चला गया कुएं के पास, पैर फिसला और हो गई मौत! परिवार में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

तीन भाइयों में सबसे छोटा था दिव्यांशु, पड़ोसी के घर गया था खेलने

रुपईडीह, गोंडा। कौड़िया थाना क्षेत्र के बनगाई गांव में मंगलवार की देर शाम एक मासूम कुएं में गिर गया और पानी में डूब गया। परिजनों ने जब उसकी तलाश शुरू की तो उसका शव कुएं में उतराता दिखाई दिया। आसपास के लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। 

कौड़िया के बनगाई गांव निवासी प्रधान बाबूराम कश्यप के मुताबिक उनका पांच वर्षी‌य पौत्र दिव्यांशु मंगलवार की शाम को घर से निकलकर पड़ोसी के घर चला गया था‌। कुछ देर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गयी। इसी बीच घर के बगल स्थित कुएं में उसका शव उतराता दिखाई दिया तो घर में कोहराम मच गया। गांव के लोग मौके पर पहुंचे और दिव्यांशु को बाहर निकाला।

पिता राजू कश्यप ने बताया कि उपचार के लिए उसे प्राथमिक स्वास्थ्य रुपईडीह ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। माना जा रहा है कि दिव्यांशु खेलने के दौरान कुएं की तरफ चला गया होगा और कुएं में गिर गया। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। दिव्यांशु की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।

सड़क हादसे में घायल युवक की मौत

रुपईडीह: वाहन भिड़ंत में जख्मी हुए युवक की दो महीने बाद मंगलवार को मौत हो गयी। बनगाई गांव निवासी राजेंद्र कुमार वर्मा के पुत्र अंकित उर्फ ननकन (20) दो महीने पहले एक सड़क हादसे में घायल हो गया था‌। पिता राजेंद्र ने बताया कि अंकित जीविकोपार्जन के लिए ई रिक्शा चलाता था। पृथ्वी नाथ मंदिर के निकट सामने से आ रहे वाहन से उसकी भिड़ंत हो गई थी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए उसे जिला मुख्यालय के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। हास्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद घर पर ही उसका इलाज चल रहा था। मंगलवार की देर शाम अंकित का निधन हो गया।

यह भी पढे़ं: प्रयागराज: ओलावृष्टि से किसान दुखी, झड़ गए नींबू के फूल, आम-सरसों-चना और मटर की फसल को हुआ भारी नुकसान

संबंधित समाचार