Auraiya: गौ तस्करी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को भेजा जेल, सरकारी कार्य में दखल देने पर मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

औरैया में गौ तस्करी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को भेजा जेल

औरैया, अमृत विचार। उमरैन चौकी के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तस्करी करके ले जा रहे 11 गौवंशो के साथ पकड़ा था। मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 6 नामजद लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करते हुए कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला देवजी मुखर्जी नगर शिवा सोनी पुत्र रामकुमार व रिशू उर्फ शांतनु पांडेय पुत्र रामकुमार पांडेय तथा औरैया जिले के अयाना थाना क्षेत्र तुरकीपुर भगवानदास निवासी विजय दोहरे पुत्र बांकेलाल व वीरू दोहरे पुत्र प्रहलाद सिंह को ऐरवा कटरा पुलिस ने हिरासत में लिया था।

जबकि दो आरोपी भीम दोहरे पुत्र मान सिंह निवासी हरवाई पोस्ट बमरापुर जिला मैनपुरी तथा औरैया जनपद के अजीतमल थाना क्षेत्र के इस्लामनगर निवासी तालिब पुत्र ताहिर खान फरार थे। वहीं गौरक्षक संगठन का पदाधिकारी बताते हुए औरैया निवासी शिवगोपाल दुबे के नेतृत्व में करीब 40-50 लोगों के साथ पहुंचे और हवालात में बंद आरोपियों को छुड़ाने के लिए पहुंचे और पुलिस पर आरोपियों को छोड़ने के लिए दबाव बनाने लगे।

मौके पर मौजूद सीओ बिधूना अशोक कुमार सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों ने उन्हें समझाया। पुलिस ने शिवम दुवे पुत्र राजेश दुबे निवासी वकेवर जिला इटावा, गौरव शुक्ला पुत्र प्रेमचंद्र शुक्ला निवासी मोहल्ला प्रेमनगर, गौरवेंद्र मोहन पुत्र कौशल किशोर निवासी राजेंद्र नगर, कस्बा पुखराया थाना भोगनीपुर जिला कानपुर देहात तथा विकास तिवारी पुत्र रामयज तिवारी निवासी तालगांव, मवई जिला अयोध्या आदि चार उपद्रवियों को मौके से हिरासत लिया और इन चारों आरोपियों के अतिरिक्त विशाल पांडेय, आदर्श चतुर्वेदी, सनी चौहान, सत्या चक्रवर्ती आदि 9 व्यक्तियों सहित 50 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। गौ तस्करी में गिरफ्तार आरोपी शिवा सोनी, रिशू उर्फ शांतनु पांडेय, विजय दोहरे तथा वीरू दोहरे को कड़ी सुरक्षा के बीच चालान करके न्यायालय भेजा गया।

संबंधित समाचार