UP: CM Yogi Adityanath ने MHPL इंडिया के कार्य को सराहा… डॉ. सम्पूर्णनानंद स्टेडियम (वाराणसी) का किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. सम्पूर्णनानंद स्टेडियम (वाराणसी) का किया निरीक्षण

कानपुर, अमृत विचार। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर की प्रतिष्ठित नामचीन कंपनी एमएचपीएच इंडिया के कार्य की जमकर सराहना की है। मुख्यमंत्री बुधवार को वाराणसी में नवनिर्मित विशाल डॉ. सम्पूर्णानंद सिगरा स्टेडियम का निरीक्षण करने के लिये आये थे। 

सात जुलाई 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में डॉ. सम्पूर्णानंद सिगरा स्टेडियम का शिलान्यास किया था। 66758 स्क्वायर भूमि पर मात्र 12 महीने में बनकर तैयार हुये डॉ. सम्पूर्णानंद सिगरा स्टेडियम के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यदायी संस्था एमएचपीएल इंडिया की सराहना करते हुये  मैनेजिंग डायरेक्टर पियूष अग्रवाल व डायरेक्ट व यूथ आइकॉन प्रणव अग्रवाल को बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने एमएचपीएल के निदेशकों से स्टील बिल्डिंग टेक्नोलॉजी और स्टेडियम में निर्माण में इस्तेमाल किये गये मैटिरियल के बारे में भी जानकारी ली। जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम का लोकार्पण कर जनता को यह अविस्मणीय तोहफा देंगे। एमएचपीएल इंडिया के प्रबंध निदेशक श्री अग्रवाल ने बताया कि कानपुर में बनाये गये ‘द स्पोर्ट्स हब’ के क्षेत्रफल व आकार में सिगरा स्टेडियम दस गुना बड़ा है।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यदायी संस्था एमएचपीएल इंडिया के प्रबंध निदेशक पियूष अग्रवाल व निदेशक प्रणव अग्रवाल से स्टेडियम के कार्यों व संचालन आदि के बारे जानकारी ली और कंपनी के कार्य के प्रयासों की प्रशंसा की। एमएचपीएल इंडिया कंपनी ने तय समय सीमा से आठ माह पहले डॉ. समपूर्णनानंद स्टेडियम को निर्मित कर एक कीर्तिमान रचा है।

ये भी पढ़ें- Exclusive News: हैदराबाद से आई टीम ने एलिवेटेड रोड की बाधाएं देखी… इतने करोड़ का बजट हुआ आवंटित

 

संबंधित समाचार