Farrukhabad Accident: भाई की शादी के कार्ड बाटने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत... मृतक बदायूं का रहने वाला था
फर्रुखाबाद में भाई की शादी के कार्ड बाटने जा रहे युवक की मार्ग दुर्घटना में मौत
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। कंपिल थानाक्षेत्र में भाई की शादी के कार्ड बाटने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक जिला बदायूं का रहने वाला था। बदायूं जिले थाना हजरतपुर के ग्राम चकवा निवासी बबलू (30) पुत्र राजेंद्र शाक्य गांव के मुनेंद्र ठाकुर के साथ छोटे भाई धर्मवीर की शादी के कार्ड देने बाइक से कंपिल जा रहा था।
जब वह ग्राम इकलहरा के पास से गुजर रहा था, उसी समय कंबाइंड मशीन चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बबलू घायल हो गया। मुनेंद्र ने गंभीर रूप से घायल बबलू को कायमगंज सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहरार मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें- Hamirpur: तेज रफ्तार बाइकें आमने सामने भिड़ी, एक की मौत, दूसरा गंभीर, मृतक की दो माह पहले हुई थी शादी
