Chitrakoot News: चार मासूमों की मौत से अधिवक्ता आक्रोशित…सड़क जाम कर की नारेबाजी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

चित्रकूट में चार मासूमों की मौत से अधिवक्ता आक्रोशित

चित्रकूट, अमृत विचार। चार मासूमों की दर्दनाक मौत से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने गुरुवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर पटेल तिराहे के पास सांकेतिक जाम लगाया। इस दौरान प्रशासन, पुलिस और आयोजकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में बार संघ भवन में बैठक की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार करवरिया और महासचिव मनोज कंचनी ने कहा कि 14 फरवरी को चित्रकूट इंटर कालेज में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में आतिशबाजी में विस्फोट हुआ। इसमें चार मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की जितनी भर्त्सना की जाए, कम है। इसके लिए जिला प्रशासन के साथ पर्यटन अधिकारी और अन्य लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

बैठक में अधिवक्ताओं ने इस लापरवाही के लिए जिम्मेदारी तय कर दोषियों पर मुकदमा चलाने और सीबीआई जांच कराने की भी मांग की। कहा कि परिजनों को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा मिलना चाहिए। घटना के शोक में अधिवक्ता गुरुवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे।

हत्या का चले मुकदमा- रामप्रकाश

एडवोकेट काउंसिल के जिला प्रभारी रामप्रकाश पांडेय एडवोकेट ने कहा कि इस तरह के आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था न होना बड़ी लापरवाही है। इसके लिए दोषी लोगों पर हत्या का मुकदमा चले। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव अमित यादव एडवोकेट ने कहा कि सीआईसी में इस तरह के आयोजनों की अनुमति किसने दी। नहीं दी तो किस आधार पर यह आयोजन हुआ। पूरा मामला गहन जांच का विषय है।

ये भी पढ़ें- Fatehpur Crime: दुष्कर्म के बाद किशोरी का वीडियो किया वायरल... शादी न होने देने की दी थी धमकी, FIR दर्ज

 

संबंधित समाचार