Unnao News: युवक की पूरी नहीं हुई ये मांग तो दे डाला तीन तलाक; मामले में पति समेत चार पर केस दर्ज...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

उन्नाव, अमृत विचार। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव मऊ निवासी एक युवक ने अचानक अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इससे क्षुब्ध विवाहिता ने कोतवाली में पति समेत चार ससुरालियों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज करायी है।  

बता दें बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव हयात नगर भौरा निवासी इकरार ने करीब दो साल पहले अपनी बेटी सदफ बानो का विवाह क्षेत्र के गांव मऊ निवासी जुबेर पुत्र मेराज से किया था। एक सप्ताह पूर्व जुबैर ने अचानक सदफ को तीन तलाक दे दिया। सदफ का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर जुबैर ने तलाक दिया है। 

सदफ बानो ने पति जुबेर, सास हुस्ना, देवर अजीम व ससुर मेराज के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज करायी है। वहीं ससुरालियों की माने तो जुबेर को सदफ बानो के चरित्र पर शंका थी। इसके चलते जुबेर ने तलाक दिया है। उनका कहना है कि सदफ की एक बहन जुबेर के दूसरे भाई जब्बार को ब्याही है और वह हंसी-खुशी अपने घर में रह रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: भाजपा नेता व पूर्वमंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक का निधन; इलाज के दौरान हुई मौत...लंबे समय से थे बीमार...

संबंधित समाचार