हरदोई में CBI की रेड, रेलवे के सेक्शन इंजीनियर को साथ ले गई टीम  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार । बालामऊ जंक्शन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पता चला कि सीबीआई की टीम ने वहां उत्तर रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के ऑफिस में छापामारी की और पूछताछ के लिए उन्हें अपने साथ ले गई। उधर सीबीआई की तरफ से कुछ भी नहीं बताया गया है।

बताते हैं कि शुक्रवार को सीबीआई की एक टीम बालामऊ जंक्शन पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर दिनेश कुमार के ऑफिस पहुंची। दो सरकारी गाड़ियों से पहुंचे सीबीआई के अफसरों ने पहले तो वहीं पर कई घंटे तक छानबीन की। उसके बाद सीबीआई टीम ने ऑफिस में तैनात रेलवे कर्मियों को बाहर निकाल दिया और फिर उसके बाद सीनियर सेक्शन इंजीनियर दिनेश कुमार से पूछताछ शुरू की। सीबीआई के अफसरों ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर के ऑफिस के कई अभिलेख अपने कब्ज़े में ले कर उन्हें व एक लैपटॉप और कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी सीज़ कर दिए उसके बाद सीनियर सेक्शन इंजीनियर दिनेश कुमार और सीज़ किए गए अभिलेखों के साथ लैपटॉप आदि को अपने साथ लेकर लखनऊ रवाना हो गई। वहां पहुंचे सीबीआई के अफसरों ने फिलहाल ऐसा कहते हुए कुछ भी बताने से मना कर दिया कि वे इस बारे में कुछ नहीं बता सकते।

ये भी पढ़ें -UP news : प्रदेश में हड़ताल पर लगा 6 महीने का Bain, नहीं माने तो बिना वारंट होगी गिरफ्तारी

संबंधित समाचार