Kanpur: फेयरवेल पार्टी में रईसजादे छात्र ने दौड़ाई लग्जरी कार; पांच सहपाठी घायल, एक की हालत गंभीर...
बाइकों को टक्कर मारकर रेस्टोरेंट में जा घुसी कार
कानपुर, अमृत विचार। बर्रा दो स्थित स्कूल में फेयरवेल पार्टी के दौरान एक रईसजादे छात्र ने मजाक में लग्जरी कार से कट मारने के चक्कर में सहपाठियों को टक्कर मार दी। हादसे में पांच छात्र घायल हो गए। क्षेत्रीय लोगों ने कार सवार किशोर छात्र की पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। हादसे में घायल एक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है।
साकेत नगर निवासी ट्रांसपोर्टर का बेटा बर्रा दो स्थित पूर्णचंद स्कूल में हाईस्कूल का छात्र है। शुक्रवार को स्कूल प्रबंधन द्वारा फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया था। इस दौरान कुछ बच्चे स्कूल के बाहर ढोल नगाड़े पर डांस कर रहे थे। तभी एक छात्र फॉर्च्युनर कार से स्कूल पहुंचा।
साथी छात्रों को डांस करता देख मजाक में कार से कट मारने का प्रयास किया। कट से साथी छात्रों में भगदड़ मची तो कार सवार छात्र का पैर ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पड़ गया। जिससे फॉच्यूनर अनियंत्रित होकर पांच छात्रों को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़ी कार व चार बाइकों को टक्कर मारती हुई रेस्टोरेंट में जा घुसी। शोर शराबा सुनकर स्थानीय लोगों ने किशोर की पिटाई कर बर्रा पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने घायल जश्न भाटिया, कौस्तुभ मिश्रा, संदीप सिंह, अभिषेक पांडेय व समृद्धि को बर्रा हाइवे स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद चार को घर भेज दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल जश्न भाटिया को अस्पताल में भर्ती कर लिया।
बर्रा इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। घायल छात्रों के परिजनों की ओर कोई तहरीर नहीं मिली है। दो छात्रों के परिजनों ने आरोपी छात्र के पिता से इलाज कराने के नाम पर समझौता कर लिया है।
