सीतापुर: अज्ञात वाहन से टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ PRV वाहन, दो आरक्षी सहित तीन गंभीर
गश्त पर निकला था पीआरवी वाहन, हादसे की जांच में जुटी पुलिस
सीतापुर। लहरपुर कोतवाली इलाके में अज्ञात वाहन की टक्कर से पीआरबी 112 वाहन पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में पीआरवी सवार दो आरक्षी सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, पीआरवी वाहन चालक शिव भगवान एवं आरक्षी सुबोध कुमार व प्रदीप कुमार लहरपुर भदफर मार्ग गश्त कर रहे थे। बताया जाता है कि इस दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद अचानक पीआरवी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराने के कारण चालक व दोनों आरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक केंद्र लहरपुर में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
इस संबंध में EME अभिषेक अवस्थी ने बताया कि सुबह 4:00 बजे के आसपास इनफॉरमेशन कॉल आई थी कि सीतापुर जिले में रमना फार्म रोड पर PRV 112 का एक्सीडेंट हुआ है और गाड़ी पेड़ से जा टकराई है। वैसे ही उन्होंने नजदीकी अस्पताल लहरपुर की दोनों गाड़ियां रवाना कर पुलिस कर्मियों को सुरक्षित अस्पताल भेजवाया और उनका उचित इलाज करवा कर गंभीर चोट वालों को 108 नंबर की एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।
यह भी पढे़ं: बार और बेंच के सामंजस्य से ही होगा समस्याओं का समाधान: प्रशासनिक न्यायमूर्ति
