UP STF ने दबिश देकर Kanpur से दो आरोपियों को पकड़ा... पैसे लेकर भर्ती कराने और पेपर लीक करने की कोशिश में थे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

एसटीएफ ने दबिश देकर कानपुर से युवकों को पकड़ा

कानपुर, अमृत विचार। हनुमंत विहार थानाक्षेत्र में एसटीएफ ने दबिश देकर शुक्रवार रात दो युवकों को गिरफ्तार कर लिए। दोनों युवकों के ऊपर सिपाही भर्ती में पेपर लीक करने की कोशिश व पैसे लेकर लोगों को भर्ती करने के प्रयास का आरोप है। 

मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने नौबस्ता व हनुमंत विहार थानाक्षेत्र के रहने वाले दो युवकों को योगेंद्र विहार स्थित कुशवाहा टेंट हाउस के पास से पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में अपने नाम योगेंद्र विहार खाडेपुर निवासी नितिन सिंह तोमर और जूही कला निवासी सार्थक सिंह यादव बताया। दोनों के पास से 42 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी बरामद हुई है।

पूछताछ में दोनों पर आरोप है कि सिपाही भर्ती की परीक्षा में पेपर लीक करवाले और पेपर सॉल्वर के माध्यम से परीक्षा में पास करवाने के लिए अभ्यर्थियों से पैसे ले रहे है।

साथ ही कबूला कि 108 एम्बुलेंस चालक हंसराज यादव से संपर्क हुआ था। उसने प्लान किया था कि वह मनगढ़ंत पेपर सेट कर अभ्यर्थियों को भेज देंगे और उनके पेपर लीक करने के नाम पर मोटी रकम वसूल लेंगे। एसटीएफ ने दोनों आरोपियों को हनुमंत विहार पुलिस के हवाले कर दिया है। हनुमंत विहार पुलिस ने शनिवार को दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें- Ganga Barrage Accident: बैराज में फिर सामने आई रफ्तार की मार… कार ने साइकिलिंग कर रहे दवा कारोबारी को रौंदा, मौत

 

संबंधित समाचार