Budaun News: महिला को झांसे में लेकर 30 हजार रुपये की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

महिला को झांसे में लिया, डेढ़ लाख रुपये की बात कहकर थमा दिया था रुमाल

बदायूं, अमृत विचार। एक महिला कोतवाली उझानी क्षेत्र के सर्व यूपी ग्रामीण बैंक से रुपये निकालकर आई। इसी दौरान कुछ लोगों ने महिला को झांसे में लिया। रुमाल में कागज के टुकड़े बांधकर महिला को दिए और उसके 30 हजार रुपये ठगकर भाग गए। पीड़ित महिला ने कछला चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की।

उझानी क्षेत्र के कस्बा कछला के मुख्य चौराहा निवासी गुड्डो देवी ने बताया कि वह शनिवार सुबह अपने 12 साल के बेटे के साथ रुपये निकालने के लिए कस्बा स्थित सर्व यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा आई थीं। इसी दौरान दो युवक उनके पास आए। उन्होंने महिला का बाउचर भरवाया। महिला ने अपने बैंक खाते से 30 हजार रुपये निकाले। महिला रुपये लेकर अपने बेटे के साथ बैंक से बाहर आ गईं। एक युवक उनकी पीछे आया। उसने रुमाल में डेढ़ रुपये होने की बात कहते हुए महिला को दे दिया। रुपये जमा करने में महिला की मदद मांगी।

इसी बीच उन्होंने महिला के 30 हजार रुपये ले लिए। महिला ने रुपये समझकर रुमाल अपने पास रख लिया। दोनों युवक बैंक जाने की बात कहकर चले गए। काफी देर तक वापस न आने पर महिला को शक हुआ तो रुमाल खोलकर देखा। जिसमें कागज के टुकड़े भरे थे। बैंक के भीतर गई तो युवक वहां नहीं मिले। महिला ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें- Budaun News: पुलिस आरक्षी परीक्षा शुरू, हर पग पर पुलिस की नजर, फिंगर प्रिंट स्कैन कराकर मिला प्रवेश

संबंधित समाचार