महिला, उसके पिता और भाई की गोली मारकर हत्या, बिहार में ट्रिपल मर्डर से दहला इलाका

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले में शनिवार शाम 25 वर्षीय एक महिला और उसके पिता एवं भाई की उसके ससुर ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहुक गांव की है। 

मृतकों की पहचान नीलू कुमारी (25), उसके पिता उमेश यादव और भाई राजेश यादव के रूप में हुई है। वे बेगूसराय जिले के श्रीनगर इलाके के रहने वाले थे। साहेबपुर कमाल पुलिस थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया, ‘‘घटना शनिवार शाम हुई, जब उमेश यादव अपने बेटे और बेटी के साथ नीलू कुमारी के ससुराल गए थे।’’ पुलिस ने बताया कि आरोपी फरार है और उसे पकड़ने के लिए तलाश अभियान चलाया गया है। 

ये भी पढ़ें- कर्ज में डूबे पिता ने तीन बच्चों को जलाकर मार डाला, खुद को भी किया आग के हवाले

संबंधित समाचार