Moradabad News : यूपी पुलिस परीक्षा में यात्रियों की भीड़ देख इंतजाम करने में जुटा रेल प्रबंधन, चलेंगी 2 स्पेशल ट्रेनें

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा में यात्रियों की भीड़ देख इंतजाम करने में रेल प्रबंधन जुट गया है। रविवार को भी मुरादाबाद से लखनऊ दिशा के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। पहली ट्रेन 2:30 बजे और दूसरी 7:30 बजे रवाना होगी। पहली ट्रेन मुरादाबाद से लखनऊ के लिए भेजी जाएगी जो छोटे-बड़े हर स्टेशन पर रुकेगी जबकि, दूसरी का संचालन हरदोई तक होगा। 

17mbd11

दैनिक और आरक्षित टिकट के यात्रियों को कोई असुविधा न हो और पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को आसानी से घर तक पहुंच जाने की योजना के तहत रेल प्रबंधन ने यह इंतजाम किया है। स्टेशन अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार को 3000 के करीब यात्री आए थे। दोपहर की गाड़ी तैयार है। यात्रियों के स्टेशन पहुंचने और टिकट बिक्री का अध्ययन किया जा रहा है। दो ट्रेन पुलिस भर्ती परीक्षा के संचालक को प्रस्तावित है।

ये भी पढ़ें : Moradabad News : मां के जज्बे को सलाम! बच्‍चे को गोद में लेकर ड्यूटी करती नजर आई महिला पुलिसकर्मी, एसपी सिटी ने की सराहना

 

संबंधित समाचार