UP police exam : दूसरे दिन भी मैथ और रीजनिंग ने फिर भटकाया, हिंदी में अभ्यर्थियों की बल्ले-बल्ले
करनैलगंज/ गोंडा, अमृत विचार। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन का पेपर भी ठीक रहा। पहले दिन की तरह ही दूसरे दिन भी गणित व रिजनिंग के प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को भटकाया। हालांकि हिंदी में अभ्यर्थियों की बल्ले बल्ले रही। भर्ती परीक्षा देकर निकले परीक्षर्थियों ने परीक्षा को लेकर अमृत विचार से अपने अनुभव साझा किए। अभ्यर्थियों ने कहा कि तैयारी के अनुसार पेपर तो बहुत अच्छा हुआ है लेकिन पेपर लीक होने का डर सता रहा है। कहीं दिन रात की कड़ी मेहनत पर पानी न फिर जाए।
धानेपुर की पूनम ने बताया कि मैंने जिस तरह से तैयारी की थी, उस हिसाब से पेपर अच्छा हुआ। गणित के प्रश्न थोड़े कठिन थे, लेकिन समय के अंदर उन्हें भी हल कर लिया। उम्मीद है कि रिजल्ट बेहतर आएगा। बस पेपर लीक होने का डर सता रहा है। अल्लीपुर गोकुला करनैलगंज की पुष्पा यादव ने बताया कि लगभग हर विषय के सवाल आसान थे। बस गणित काफी कठिन लगा। मैथ्स व रिजनिंग के सवाल काफी उलझाने वाले थे। इसलिए इनमें थोड़ा ज्यादा समय लगा। बावजूद इसके पेपर अच्छा रहा।
काशीपुर करनैलगंज के मोहित गोस्वामी के हिसाब से हिंदी का प्रश्न पत्र बहुत ही सरल था। रीजनिंग के सवाल कठिन लगे। समय का थोड़ा अभाव था वरना पेपर और बेहतर होता उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इस बार नंबर अच्छे आएंगे और बेहतर परिणाम के साथ मेहनत का अच्छा फल मिलेगा।बाबागंज करनैलगंज के प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने परीक्षा केंद्र के अव्यवस्था पर नराजगी जाहिर की कहा, कम समय में जांच के नाम पर परेशान किया गया। फिर भी पेपर अच्छा हुआ है। हिंदी, कंप्यूटर और सामान्य अध्ययन समेत अन्य विषयों के सवाल काफी आसान थे।इटियाथोक की पूजा विश्वकर्मा को सबसे आसान हिन्दी और सामान्य ज्ञान का पेपर लगा। बताया कि इन्हें आसानी से कम समय में हल कर लिया। उन्होंने बताया कि 120 प्रश्नों को हल किया है।
ये भी पढ़ें -UP board exam : कड़ी सुरक्षा में सोमवार को केंद्रों पर पहुंचेंगे प्रश्नपत्र, 22 फरवरी से शुरु होगी परीक्षा
