स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा को दिया बड़ा झटका, बनाई नई पार्टी, झंडा और नाम किया लांच!

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वारिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने नई पार्टी का एलान कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक  22 फ़रवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक रैली को संबोधित कर पार्टी का अधिकारिक ऐलान करेंगे। सूत्रों के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी का नाम और झंडा फाइनल कर लांच कर दिया है।

सूत्रों ने बताया कि स्वामी प्रसाद की पार्टी का नाम 'राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी' होगा। इसके झंडे में नीला, लाल और हरा रंग होगा। बता दें कि अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीते दिनों सपा में उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है।

यह भी पढ़ें:-GBC-4.0 LIVE: पीएम मोदी आज यूपी में करेंगे 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ, पल-पल की अपडेट और VIDEOS के लिए जुड़े Amrit Vichar से

 

संबंधित समाचार