लखनऊ में सीएनजी की सप्लाई बंद,ओला उबर टैक्सी चालकों के सामने मुसीबत,हजारों लोग हो रहे परेशान

बुकिंग वाले यात्रियों को भी रात में नहीं मिल पा रही टैक्सी

लखनऊ में सीएनजी की सप्लाई बंद,ओला उबर टैक्सी चालकों के सामने मुसीबत,हजारों लोग हो रहे परेशान

लखनऊ अमृत विचार । ग्रीन गैस लिमिटेड की उदासीनता के चलते लखनऊ में सीएनजी की सप्लाई प्रभावित चल रही है। ग्रीन गैस सीएनजी की सप्लाई नहीं कर पा रहा है जिससे शहर की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था बाधित होने के साथ ओला उबर,रैपिडो चालकों के सामने आय की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। रात के दौरान आवागमन के लिए यात्रियों के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गयी है।

बीते कई दिनों से लखनऊ के सीएनजी स्टेशनों पर सप्लाई रात में 12 से सुबह 6 बजे तक बंद कर दी जा रही है जिसके कारण राजधानी लखनऊ के हजारों टैक्सी चालक परेशान हैं। ऐसा कई दिनों से हो रहा है। सीएनजी ना मिलने से जहां चालकों की आय प्रभावित हो रही है वहीं ओला उबर की बुकिंग करने वाले यात्रियों को भी रात में टैक्सी नही मिल पा रही है।
ओला उबर टैक्सी यूनियन अध्यक्ष आर के पांडेय ने बताया कि
ग्रीन गैस लिमिटेड बिना किसी नोटिस के सीएनजी की सप्लाई अचानक बंद कर दे रहा है जिसके कारण चालक परेशान हैं। ग्रीन गैस लिमिटेड जल्द से जल्द आपूर्ति को सामान्य करे और यदि सप्लाई बंद करना है तो इसका नोटिस हर स्टेशन पर चस्पा करे। आपूर्ति बाधित रहने से कार्मिशियल संचालकों के सामने आय की समस्या प्रभावित हो गई है।