मुरादाबाद : डाक निर्यात केंद्र को प्रभावी बनाएगा विभाग, मंडल के चार स्थानों पर खुले हैं डीएनके
मुरादाबाद,अमृत विचार। अब डाक विभाग का रूप संवार रहा है। भारतीय डाक विभाग निर्यातकों की सहूलियत के दरवाजे खोल रहा है। डाक निर्यात केंद्र के माध्यम से यह सेवा लेकर विभाग पहुंचा है। मंडल मुख्यालय सहित, रामपुर, संभल और अमरोहा डाक विभाग के मुख्य कार्यालय में डीएनके सेवा शुरू कर दी गयी है। निर्यातकों को देश से बाहर अपने उत्पाद के नमूने भेजने के लिए यह कोरियर सेवा की पहल की गयी है।
बहुराष्ट्रीय कंपनियों की स्पर्धा में डाक विभाग की कुरियर सेवा इन दिनों देश स्तर पर मात्र चार प्रतिशत है। केंद्र सरकार ने इसे 15 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है। इसीलिए विभिन्न तरह की सेवाएं शुरू की जा रही हैं। सरकार ने डाक विभाग के मजबूत ग्रामीण नेटवर्क के प्रभावी इस्तेमाल की सुझाव दिया है। विभाग की सेवा को और बड़े क्षेत्र तक ले जाने की कवायद शुरू है।
डाक निर्यात केंद्र यानी डीएनके का नेटवर्क अब एक जिला एक उत्पाद के साथ लघु, सुक्ष्म और मध्यम उद्योग से जुड़े लोगों से सीधे संपर्क की योजना पर काम कर रहा है। मार्च माह के अंत तक इसे और असरदार बनाया। इसके लिए निर्यातकों, कारोबारियों और कंपनियों से विभाग की टीम संपर्क करेगी। इन केंद्रों पर दो किलोग्राम तक के डिब्बे स्वीकार किए जाएंगे। निर्यात की और औपचारिकताएं कस्टम विभाग करेगा।
डीएनके सेवा को लेकर विभाग में खूब तैयारी है। इसे इंटरनेट ट्रैक एंड पैकेज सेवा से जोड़ा गया है। निर्यातकों को केवल अपना डिब्बा केंद्र तक पहुंचाना होगा। इसके लिए विभाग ने पोर्टल बना दिया है, जिसके सहारे उपभोक्ता अपने सामान की लोकेशन देख सकेंगे। -सचिन चौबे, प्रवर डाक अधीक्षक
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कपूर कंपनी पुल बनाने के लिए चार एजेंसियां हैं ठेके की दावेदार, रेल प्रबंधन टेंडर की कर रहा है छानबीन
