मुरादाबाद : कपूर कंपनी पुल बनाने के लिए चार एजेंसियां हैं ठेके की दावेदार, रेल प्रबंधन टेंडर की कर रहा है छानबीन

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। कपूर कंपनी पुल बनाने के लिए चार निर्माण एजेंसियों ने ठेके का दावा ठोका है। रेल प्रबंधन एजेंसियों के प्रपत्रों के परीक्षण के बाद एजेंसी का निर्धारण करेगा। अभी इस प्रक्रिया को पूरा होने से तीन से चार दिन का समय लगेगा। 

सूत्रों की मानें तो बिजनौर की एक एजेंसी ने सबसे कम खर्च पर काम लेने का आवदेन किया है। चार बार पहले भी निर्माण के एजेंसी चयन को टेंडर जारी किया गया था लेकिन, प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी। इसके बाद रेल प्रबंधन ने कार्य को दो हिस्से में बांट दिया है। 16 फरवरी को निर्माण एजेंसी का टेंडर जारी किया था। निर्माण कार्य आठ करोड़ रुपये में पूरा होना है।

पिलर और खंभा निर्माण में लगभग दो करोड़ रुपये खर्च होने हैं। लोहा और स्टील मिश्रित पुल के गर्डर और बाकी हिस्से के निर्माण पर 5.50 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। नोडल अधिकारी, डीईएन हरपाल सिंह ने बताया कि एजेंसियों के प्रपत्र की जांच की जा रही है। यह पुल महानगर की बड़ी आबादी की सुविधा के लिए बनाया जाना है। प्रक्रिया के पूरा होने में अभी तीन से चार दिन और लग सकते हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : सफाई कर्मचारियों ने मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन, डीपीआरओ को सौंपा ज्ञापन

संबंधित समाचार