पीलीभीत: डकैती के बाद सहमा परिवार...पीड़ित ने दी यूपी छोड़ने की चेतावनी, संपत्ति बिक्री का लगाया पोस्टर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

डकैती पीड़ित ने दी यूपी छोड़ने की चेतावनी, संपत्ति बिक्री का लगाया पोस्टर

पूरनपुर, अमृत विचार: डकैती पीड़ित परिवार ने न्याय न मिलता देख जनपद ही नहीं उत्तर प्रदेश से पलायन करने की चेतावनी दी है। उसका कहना है कि डकैतों से मिली धमकी से परिवार भयभीत है, लेकिन पुलिस 21 दिन बाद भी खुलासा नहीं कर सकी है। उसने संपत्ति बिक्री करने एवं पलायन की चेतावनी से जुड़ा पोस्टर लगा दिया। जिसके बाद तमाम व्यापारी नेता और कोतवाली पुलिस पीड़ित से मुलाकात करने पहुंची और मनाने आश्वस्त कर मनाने का सिलसिला चलता रहा।

बता दें कि तीस जनवरी की रात नगर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर बंडा मार्ग पर रम्पुरा गांव में किराना व्यापारी सुनील गुप्ता के घर घुसे पांच डकैतों ने परिवार को बंधक बनाकर चालीस लाख की डकैती की थी। परिवार को चाकू और तमंचों के सहारे बंधक बनाकर बार-बार धमकाया था कि अगर घर में घुसकर डकैती कर सकते हैं तो बाद में हत्या करने में भी देर नहीं लगेगी। 

इसी धमकी से परिवार भयभीत है। दूसरे दिन आईजी बरेली डा.राकेश सिंह ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया था। एएसपी, सीओ समेत चार टीमें खुलासे को लगाई। व्यापारी नेताओं ने भी अल्टीमेटम दिए लेकिन समय बीतने के बाद भी पुलिस डकैतों तक नहीं पहुंच सकी। मेरठ-मुजफ्फरनगर समेत अन्य जनपदों के गिरोह और बदमाशों तक सुराग तलाशने का प्रयास हुआ। सफलता नहीं मिली।

 इधर, व्यापारी व उसका परिवार भयभीत है। मंगलवार को व्यापारी सुनील गुप्ता ने एक पोस्टर तैयार कराया। जिसमें लिखा-मैं अपनी प्रॉपर्टी बेच रहा हूं। मेरे घर 30 जनवरी को डकैती पड़ी थी। जिसका पुलिस द्वारा अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। डकैत, मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर गए थे। जिससे मैं और मेरा पूरा परिवार बहुत भयभीत है। 

अगर अपराधी नहीं पकड़े जाते हैं, तो मैं जिला पीलीभीत ही नहीं उत्तर प्रदेश छोड़कर चला जाऊंगा। इस पोस्टर की भनक लगते ही उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी के प्रतिष्ठान पर व्यापारी नेता एकत्रित हुए। पीड़ित सुनील गुप्ता भी पहुंचे। जहां उन्होंने अपना दर्द बयान किया। उनका कहना है कि कोई तो लोकल का भी बदमाश रहा होगा, वह कभी भी परिवार को नुकसान पहुंचा सकता है। 

व्यापारी नेताओं ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह उनके साथ हैं। कोतवाल प्रवीण कुमार भी पहुंचे और सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इसके बाद कोतवाल और व्यापारी नेता पीड़ित के घर भी गए व आश्वस्त करते रहे। इस मौके पर व्यापारी नेता विजय पाल विक्की, नगर पालिका चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता, राजू फौजी, अशोक खंडेलवाल ने भी परिवार से बात की।

सुनील गुप्ता का परिवार घटना से डरा हुआ है। पत्नी ज्यादा भयभीत हैं। उन्हें समझाया कि पलायन की जरूरत नहीं है। उनकी सुरक्षा होगी। व्यापारी वर्ग उनके साथ है। संपत्ति बेचकर कहीं और बसने का निर्णय गलत है। समझाने पर परिवार को थोड़ी तसल्ली मिली है---हंसराज गुलाटी, प्रदेश उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल।

व्यापारी सुनील गुप्ता के घर जाकर उन्हें आश्वस्त किया है कि जल्द घटना का खुलासा किया जाए। डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस उनकी सुरक्षा कर रही है। कहेंगे तो और सुरक्षा दी जाएगी। घटना के खुलासे के लिए चारों टीमें लगातार काम कर रही हैं। हमारी पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द बदमाश पकड़े जाएं--- प्रवीण कुमार, कोतवाल, पूरनपुर।

डकैतों का न पकड़ा जाना, परिवार के डर का कारण है। पत्नी-बच्चे सदमे में हैं। बदमाश धमकी दे गए थे कि शिकायत की तो हत्या कर देंगे। अब इतने दिन बाद भी खुलासा नहीं होने पर यहां से जाने के सिवाय दूसरा कोई रास्ता नहीं है। माल-जेबर गया सो गया। हमें परिवार की सुरक्षा की चिंता है--- सुनील गुप्ता, किराना व्यापारी।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: बंद मकान से चोरों ने उड़ाई लाखों की नगदी और जेवरात, वारदात के बाद लगाई आग 

संबंधित समाचार