Bareilly News: यूपी बोर्ड परीक्षा...जीव विज्ञान के पेपर की टेंशन जाएं भूल, टीचर के ये टिप्स करेंगे मदद

Bareilly News: यूपी बोर्ड परीक्षा...जीव विज्ञान के पेपर की टेंशन जाएं भूल, टीचर के ये टिप्स करेंगे मदद

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड की परीक्षा गुरुवार यानी 22 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। अब ऐसा वक्त आ चुका है जब छात्रों को पूरे साल भर की मेहनत दिखाने का मौका मिलेगा। अगर आपको जीव विज्ञान के पेपर को लेकर किसी भी तरह की टेंशन हो रही है तो वह भूल जाइए। क्योंकि हम आपके लिए जीव विज्ञान के टीचर की ऐसी टिप्स लाए हैं, जिससे आपको प्रश्न पत्र हल करने में काफी मदद मिलने वाली है। 

जीव विज्ञान के टीचर मोहम्मद यासीन ने बताया कि जीव विज्ञान सबसे अधिक डायग्राम के आधार पर होता है। इसलिए जितनी अच्छी तरह से डायग्राम का अभ्यास कर लेंगे, उतना ही अच्छा पेपर जाएगा। क्योंकि अगर आपने डायग्राम अच्छा बना लिया तो उतना ही आप लिख भी लेंगे। इसलिए डायग्राम का अच्छे से अभ्यास करें और साथ-साथ लिखित परीक्षा की तैयारी भी करते रहें। 

उन्होंने कहा कि अब परीक्षा को लेकर ज्यादा तनाव न लें, जितनी भी पढ़ाई करनी थी आपने कर ली है। इसलिए सभी टॉपिक के पीछे न भागें, इससे आपने जो तैयारी की है कहीं वह भी न रह जाए। ऐसे में जितनी भी तैयारी की है उसे अच्छे से रिवाइज करें। इससे आपकी परीक्षा बेहद अच्छी होगी।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: यूपी बोर्ड परीक्षा...भूगोल की परीक्षा के समय करें ये काम, टीचर के टिप्स से राहें होंगी आसान