लखनऊ : शादी समारोह में बिजली की चोरी, एसडीओ-जेई समेत चार निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के कपूरथला इलाके में शादी समारोह के दौरान बिजली चोरी का मामला सामने आया है। बिजली चोरी के इस मामले में जांच हुई है और बिजली विभाग के दो अधिकारियों समेत चार लोगों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन का यह आदेश उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डॉक्टर आशीष गोयल ने बुधवार को दिया है।

दरअसल, पूरा मामला 18 फरवरी का बताया जा रहा है,राजधानी के कपूरथला स्थित पटेल पार्क में एक शादी समारोह चल रहा था, जिसमें चोरी से बिजली सप्लाई दिए जाने का आरोप लगा था। इसकी सूचना एमडी कार्यालय को भेजी गई थी। एमडी कार्यालय से पूरे मामले की जांच कराई गई। मामला सही पाए जाने पर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डॉक्टर आशीष गोयल ने कार्रवाई के निर्देश दिए। यह निर्देश बुधवार को चेयरमैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दिए थे। उसके बाद इस चोरी के मामले में शामिल एसडीओ, जेई वह दो लाइनमैन को निलंबित कर दिया गया। वही इस मामले में एक्सईएन के खिलाफ भी जांच होने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है की शादी समारोह के लिए एक दिन का अस्थाई कनेक्शन लेना होता है, लेकिन इस मामले में नियमों के विरुद्ध कार्य किया गया था।

ये भी पढ़ें -मलिहाबाद के पूर्व विधायक इंदल रावत पर FIR दर्ज, 2 करोड़ 52 लाख हड़पने का आरोप

संबंधित समाचार