मुरादाबाद : मार्च माह में स्वचालित सीढ़ी का होगा टेंडर, रेल यात्रियों को मिलेगी सुविधा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। रेलवे स्टेशनों के विस्तार में जंक्शन को एक और स्वचालित सीढ़ी (एस्केलेटर) मिलने वाली है। यह सुविधा दिल्ली दिशा के यात्रियों के लिए विशेष सुविधा होगी। अब यह स्टेशन की दूसरी स्वचालित सीढ़ी होगी। मार्च माह में इसके निर्माण के लिए टेंडर निकलने की उम्मीद है। सब कुछ सामान्य रहा तो चार माह में यह कार्य पूरा हो जाएगा।

वैसे तो रेल प्रबंधन ने अभी निर्माण एजेंसी का चयन नहीं किया है लेकिन, एक साल पुराने प्रस्ताव की विभागीय सुस्ती दूर हुई है। मंडल मुख्यालय पर यात्रियों को सभी सुविधा देने और स्टेशन को मॉडल के रूप में स्थापित करने की योजना का यह यह हिस्सा है। लखनऊ दिशा की ओर प्लेटफार्म संख्या एक पर यह सेवा है जबकि, आरपीएफ पोस्ट के पास लिफ्ट पूरी तरह से तैयार है। अब इसका उद्घाटन होना ही बाकी है। इस क्षेत्र से दिल्ली और सहारनपुर लाइन के यात्रियों को रेल की सेवा मिलती है, यहां औसतन 17 से 20 हजार यात्री हर दिन ट्रेन की सेवा लेते हैं। बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों का दिक्कत होती है।

विभागीय सूत्रों का कहना है कि दिल्ली दिशा में प्लेटफार्म संख्या एक की स्वचालित सीढ़ी यहां के लिफ्ट के समानांतर खड़ा होगा, यहां लिफ्ट निर्माण की देरी ने एस्केलेटर की निर्माण रोक दिया। 13 माह पहले इस परियोजना को लेकर रेल प्रबंधन ने आपस में चर्चा की थी। सभी विभागों को इस कार्य के लिए प्रस्ताव तैयार करना था। मगर, सिग्नल एंड टेलिकाम, बिजली, सिविल इंजीनियरिंग के समन्वय में कमी की वजह से यह परियोजना जमीन पर नहीं उतर पाई। अब अगर समय से एजेंसी का चयन हो जाए तो मात्र चार माह का काम है। उसके बाद यहां भी यात्रियों को प्लेटफार्म बदलने में आसानी होगी।

रेलवे निर्माण विभाग के सहायक अभियंता (कार्य) बलजीत सिंह का कहना है कि एक साल पहले ही इस प्रस्ताव का टेंछर निकाला गया था। लेकिन काम रुक गया। कैश कार्यालय के पास बनी लिफ्ट के सहारे ही एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ी) को उठाया जाएगा। इस सुविधा से दिल्ली दिशा के यात्रियों को आसानी होगी। अभी इस कार्य की एजेंसी का निर्धारण नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें : रिश्वत लेने में धर लिए गए दरोगा जी, लाइसेंस पर रिपोर्ट के नाम पर मांगे थे पांच हजार...थाने के अंदर से घसीट लाई एंटी करप्शन की टीम

संबंधित समाचार