रुद्रपुर: दबंगों ने तड़तड़ाई गोलियां, सिर पर बट मारकर किया घायल
रुद्रपुर, अमृत विचार। शुक्रवार की देर रात रंपुरा बस्ती में उस वक्त भगदड़ मच गई। जब एक दबंग ने अपने साथियों के साथ चल रहे कार्यक्रम में तोड़फोड़ की और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत का माहौल पैदा कर दिया।
विरोध करने पर दबंगों ने एक व्यक्ति पर पिस्टल की बट से हमला कर घायल कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार वार्ड-23 निवासी पप्पू कोली ने बताया कि 23 फरवरी यानि शुक्रवार की रात घर में एक कार्यक्रम चल रहा था कि अचानक बदमाश प्रवृति का युवक अपने साथियों के साथ रात ग्यारह बजे आया और अभद्रता करते हुए डीजी में तोड फोड कर दी। जब लोगों ने इसका विरोध किया,तो सभी ने पिस्टल निकाल कर लगभग आठ से नौ राउंड फायरिंग करनी शुरू कर दी।
जिससे मौके पर भगदड़ मचने लगी और हमलावरों ने उसके सिर पर पिस्टल की बट से प्रहार कर घायल कर दिया। जब वह जान बचाकर भागा,तो हमलावर उसके घर पर पहुंचे और दरवाजे पर भी गोलियां दागनी शुरू कर दी। पीड़ित का कहना था कि आरोपी युवक पर कई अपराधिक मामले दर्ज है और आए दिन इलाके में फायरिंग व हमला कर दहशत फैलाने का अपराध क रता रहता है।
पीड़ित ने अस्पताल में उपचार कराने के बाद शनिवार की सुबह कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि रंपुरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएंगी।
