पीलीभीत: 'अनुसूचित जाति ने कभी न टेके घुटने और न कभी स्वीकार की गुलामी', त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोकसभा चुनाव को लेकर की बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

पीलीभीत,अमृत विचार। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के प्रदेश क्लस्टर इंचार्ज बनाए गए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा। इस दौरान जनपद आगमन पर शनिवार को उनका भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं संग बैठक कर उन्होंने साफ कहा कि हर बूथ पर भाजपा के पक्ष में 51 प्रतिशत मतदान कराने की तैयारी करनी है।

वहीं, पूरनपुर रोड पर स्थित भाजपा कार्यालय पर चुनाव समिति की बैठक की और जीत का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी को आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। प्रथम मतदाता के रूप में अपना मत देने वाले युवाओं को भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में वोट पड़वाना है, क्योंकि पीलीभीत ही नहीं बल्कि पूरे देश की सभी लोकसभा सीटों पर हमारा प्रत्याशी कमल का फूल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और इससे लाभांवित हुए लोगों से संपर्क करें। उन्हें आगामी योजनाओं से अवगत कराएं। हम सभी को हर बूथ पर जाकर महिला सशक्तिकरण और युवाओं पर विशेष ध्यान देना है।  

इसके बाद कार्यालय पर ही आयोजित किए गए अनुसूचित मोर्चा के सम्मेलन में प्रतिभाग किया। जिसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनूसूचित जन जाति का गौरव बढ़ाया है। आज केन्द्र सरकार की संचालित विभिन्न योजनाओं से सीधे लाभ मिल रहा है जिससे अनुसूचित जाति के लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं। यह वह जाति है जिसने कभी गुलामी स्वीकार नहीं की और अपने धर्म परिवर्तन नहीं किया। सनातन की रक्षा के लिए मुगलों के सामने कभी घुटने नहीं टेकें। 

इस मौके पर बरेली मंडल क्लस्टर इंचार्ज एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, जिला प्रभारी गुलशन आनन्द, जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, विधान परिषद सदस्य डॉ. सुधीर गुप्ता,बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद, पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, पूर्व मंत्री डॉ विनोद तिवारी, हेमराज वर्मा, लोकसभा संयोजक दीपक अग्रवाल, लेखराज भारती,स्वतंत्र देवल, विकास वाल्मीकि, शशिकांत वाल्मीकि, शांति स्वरूप सोनकर आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: महिलाएं उठा रहीं परिवार नियोजन की जिम्मेदारी, पुरुष बेपरवाह

संबंधित समाचार