Bareilly News: मार्च की भी बारिश से हो सकती है शुरुआत, मौसम विभाग ने जताया पूर्वानुमान
बरेली, अमृत विचार। मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है। दिन में गर्मी का अहसास हो रहा है तो रात में ठंड पड़ रही है। इसकी वजह है कि दिन का तापमान रात के तापमान से करीब तीन गुना अधिक रह रहा है। इसकी वजह से लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। मौसम विभाग ने मार्च के पहले सप्ताह में बादल छाने और बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 24.6 और न्यूनतम पांच डिग्री कम आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आंचलिक मौसम केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अभी कुछ दिन मौसम साफ रहेगा। दो मार्च को बादल छाने के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने का पूर्वानुमान है।
ये भी पढ़ें- आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रदेश में बरेली आठवें स्थान पर, उपचार देने में है प्रथम
