आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रदेश में बरेली आठवें स्थान पर, उपचार देने में है प्रथम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनाने के मामले में जिले को प्रदेश में आठवां स्थान मिला है। तीन माह पूर्व 15 वां स्थान था। अफसरों के अनुसार जिले की रैंकिंग में लगातार सुधर हो रहा है।

योजना के जिला समन्वयक डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि योजना के तहत शासन की ओर से जिले को 14 लाख 76 हजार कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है। अब तक 10 लाख 65 हजार कार्ड करीब बन चुके हैं। अधिक से अधिक लाभार्थियों को इसका लाभ मिल सके, इसके लिए जिले के सभी ब्लाकों में शिविर लगाए जा रहे हैं।

इलाज देने में पहले स्थान पर है जिला
अधिकारियों के अनुसार जहां कार्ड बनाने में जिले की रैंकिंग सुधर रही है, वहीं योजना के तहत लाभार्थियों को इलाज देने के मामले में जिला शुरुआत से ही पहले स्थान पर काबिज है।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: चयनित अभ्यर्थियों को बांटे गए नियुक्ति पत्र, चेहरों पर नजर आई खुशी

 

 

संबंधित समाचार