NTPC Recruitment 2024: एनटीपीसी में निकली डिप्टी मैनेजर के कई पदों पर बंपर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

NTPC Recruitment 2024: अगर आप भी एनटीपीसी में कार्य करने के इच्छुक हैं तो ये आपके लिए लाए हैं गोल्डन चांस। एनटीपीसी में डिप्टी मैनेजर के कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है, तो बिना देरी किए जल्दी से आप भी कर अप्लाई कर दीजिए। जो उम्मीदवार इन पद पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट Careers.ntpc.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि NTPC में किन पदों के लिए वकैंसी है और आपको कैसे अप्लाई करना है।

किन पदों पर होनी है भर्ती
-एनटीपीसी ने E4 ग्रेड पर प्रोजेक्ट निर्माण/निर्माण के क्षेत्र में डिप्टी मैनेजर पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं यह भर्ती अभियान 110 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।
-जिसमें डिप्टी मैनेजर यानि (इलेक्ट्रिकल इरेक्शन) के 20 पद हैं ।
-डिप्टी मैनेजर (मैकेनिकल इरेक्शन) की 50 पोस्ट है।
-डिप्टी मैनेजर (सी एंड आई इरेक्शन) के लिए 10 पद हैं ।
-डिप्टी मैनेजर (सिविल कंस्ट्रक्शन) के 30 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं ।

अंतिम तिथि 
आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी से शुरू हुई थी, वहीं, 8 मार्च तक आप आवेदन कर सकते हैं ।

आयु सीमा
इन सभी पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए ₹300 आवेदन शुल्क है । 
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्सएसएम श्रेणी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क नहीं है।

ऐसे करें अप्लाई 
सबसे पहले वेबसाइट www.ntpc.co.in पर जाएं। यहाँ आपको करियर टैब के ऑप्शन पर क्लिक करें।“परियोजना निर्माण/निर्माण के क्षेत्र में (ई4 स्तर), विज्ञापन में उप प्रबंधक के रूप में अनुभवी पेशेवरों की भर्ती” के लिए वाले आवेदन लिंक पर क्लिक करें और फिर इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म फिल कर सभी दस्तावेजों को अप्लोड कर दें। अब आपके सामने आवेदन शुल्क का ऑप्शन शो करेगा जिस पर क्लिक कर भुगतान करें। लास्ट में फॉर्म सबमिट कर उसकी एक प्रति को अपने पास रखें।

ये भी पढ़ें- झारखंड HC में निकली टाइपिस्ट की पोस्ट के लिए बंपर वैकेंसी, नहीं होगी लिखित परीक्षा...मिलेगी इतनी सैलरी

संबंधित समाचार