Kanpur Dehat: PM Modi ने पुखरायां स्टेशन के नवीनीकरण व रूरा में नए अंडरपास का किया शिलान्यास, अब लोगों को मिलेगी सहूलियत

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर देहात में पुखरायां स्टेशन के नवीनीकरण व रूरा में नए अंडरपास का किया शिलान्यास

कानपुर देहात, अमृत विचार। रेलवे की अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित पुखरायां स्टेशन के नवीनीकरण व रूरा में करीब आठ करोड़ रुपये से बनने वाले नए अंडरपास का प्रधानमंत्री ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से उदघाटन किया। पुखरायां स्टेशन पर लोगों ने कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ मंडल प्रबंधक से नई मेमो व सुपरफास्ट ट्रेनों का स्टॉपेज कराने की मांग रखी।

पुखरायां कस्बा के रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 12 करोड़ रुपये की लागत से प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर टीनशेड का निर्माण, पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग एसी वेटिंग रूम, शौचालय सहित स्टेशन परिसर मैदान का सुंदरीकरण किया जा रहा है। 

News Kanpur Dehat 2

जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल रूप से शिलान्यास व उद्घाटन रेलवे मैदान में किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने देश भक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताकर जागरूक किया गया। कहा कि पुखरायां रेलवे स्टेशन मुख्यालय है। 

क्योंकि आसपास दो सौ ग्रामीणों के लोग आकर ट्रेन से सफर करते हैं। वहीं जुनेदपुर के पास अंडरपास का उद्घाटन किया गया। इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने छात्रों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में झांसी मंडल सीनियर डीसीएम अमित आनंद, एएसटीई उमाकांत कुशवाहा, मुख्य वरिष्ठ निरीक्षक अनूप सक्सेना, कार्यालय अधीक्षक प्रवीण कुमार, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भानु प्रताप वर्मा के प्रतिनिधि श्याम सिंह सिसोदिया, पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री, मलासा ब्लाक प्रमुख स्वतंत्र पासवान, पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर, प्रतिनिधि करुणाशंकर दिवाकर, मुकुल पांडेय, गोविंद मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

इसी तरह रूरा थाना ग्राउंड में कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से रूरा कस्बे में करीब आठ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए अंडर पास का शिलान्यास किया किया। बताते चलें की रूरा कस्बे में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। जिस कारण अक्तूबर 2023 से रेलवे क्रासिंग बंद है। वैकल्पिक मार्ग के तौर पर कस्बे में रेलवे की पुरानी पुलिया को आवागमन के लिए प्रयोग में लाया जा रहा है।

मार्ग संकरा होने के कारण रोज घंटों जाम लगता है। इसलिए कस्बा व क्षेत्र वासी काफी समय से नए अंडरपास की लगातार मांग कर रहे थे। नया अंडरपास बन जाने से कस्बे में जाम की समस्या से निदान मिल जायेगा। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी, जिला पंचायत अध्यक्ष पति राजेंद्र सिंह राजू, रूरा चेयरमैन रामजी गुप्ता, रूरा रेलवे स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार, आरपीएफ प्रभारी खजाना सिंह, अशोक यादव, रामबाबू शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: आधुनिक होंगे अनवरगंज-गोविंदपुरी स्टेशन...PM Modi ने दोनों स्टेशनों का किया वर्चुअल शिलान्यास

संबंधित समाचार