पीएम मोदी से जनता के लिए जो मांगा वो मिला, लंभुआ रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प: मेनका गांधी

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

सांसद ने भाजपा नेताओं समेत पीएम का सुना वर्चुअली उद्बोधन

लंभुआ, सुलतानपुर। अमृत भारत योजना अंतर्गत पुनर्विकास के तहत लंभुआ रेलवे स्टेशन का शिलान्यास/लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद संसद मेनका संजय गांधी मौजूद रहीं।  

श्रीमती गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री की पहल पर लंभुआ रेलवे स्टेशन बेहतर बनाया जाएगा। हाल ही में रेल विभाग 508 रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन बनाने के लिए चुना था, जिसमें सुलतानपुर जनपद में लंभुआ रेलवे स्टेशन को भी चुना गया था। कार्यक्रम में बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी। जिसमें सांसद के साथ सभी गणमान्य तथा आम जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम को देखी।

लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से लंभुआ अमृत स्टेशन का बेहतर विकास किया जाएगा और यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाई जाएगी। शिलान्यास के मौके पर सांसद मेनका गांधी ने कहा कि चुनाव के बाद से ही हमने हर एक दिन अपने क्षेत्र को सिर्फ सौगात देने में लगा दिया और अभी तक सौगात देते चले आ रहे हैं। हमने प्रधानमंत्री जी से जो मांगा वह हमें मिला।

हमने कहा था कि सुलतानपुर वालों के लिए एक ट्रेन दी जाए, जिससे वह लखनऊ में जाकर अपना कामकाज निपटाकर शाम तक फिर घर वापस लौट सकें। मुझे यह भी सौगात दी गई और सुलतानपुर वालों को ट्रेन मिली। अमृत स्टेशन के रूप में चयनित होने पर विशेष रूप से लंभुआ रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा और निर्माण कार्य मजबूत होगा। हमने अपने कार्यकाल में क्षेत्र में ढेर सारे विकास किया और छोटी बड़ी समस्या का निस्तारण कराया। उन्होंने कहा कि हमने क्षेत्र को अच्छे अधिकारी और अच्छे पुलिस वाले भी दिए। 

कार्यक्रम में सांसद ने रेलवे को बेहतर बनाये जाने के लिए आयोजित प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। मौके पर क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष सुलतानपुर प्रवीन कुमार अग्रवाल, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, एडीआरएम द्वितीय लखनऊ मंडल शिवेंद्र शुक्ला आदि मौजूद रहे।

इसके पहले सांसद मेनका गांधी लेखक व गजलकार स्व. मल्लिका राजपूत के निधन पर उनके सीताकुंड स्थित आवास, विवेकानंदनगर निवासी स्व.सुरेंद्र सिंह एवं जयसिंहपुर थाना अंतर्गत ग्राम बझना के स्व. शेष नारायण पांडेय के निधन पर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। सांसद श्रीमती गांधी ने जनता दर्शन में सैकड़ो लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया। सांसद से बसपा से भाजपा में शामिल हुए शिव कुमार सिंह ने शिष्टाचार भेंट की। मीडिया प्रभारी रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका 2ः50 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होते हुए दिल्ली चली गई। 

बलिदानी मंगल पांडेय के नाम से हो स्टेशन का नाम

लंभुआ। लंभुआ रेलवे स्टेशन का नाम बलिदानी मंगल पांडेय के नाम कराए जाने को लेकर सोमवार को जनहित को समर्पित सामाजिक संस्था परिवर्तन के अध्यक्ष लक्ष्मण गांधी ने सांसद मेनका संजय गांधी को एक पत्र सौंपा। संस्था अध्यक्ष ने बताया कि लंभुआ स्टेशन के नामकरण को लेकर कई पूर्व जनप्रतिनिधियों को भी जनाकांक्षाओं के दृष्टिगत मांग पत्र सौंपा गया था। सोमवार को अमृत भारत योजना अंतर्गत पुनर्विकास को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल शिलान्यास के मौके पर सांसद मेनका संजय गांधी को मांग पत्र दिया गया।

Untitled-21 copy

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: टांटियानगर पुल को भ्रष्टाचार का मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

संबंधित समाचार