पीलीभीत: लूट की योजना बना रहे बदमाशों ने पुलिस पर झोंका फायर, दो गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार। लूट की योजना बना रहे बदमाशों की सूचना पर पहुंची अमरिया पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी । गनीमत रही की बदमाशों की गोली से पुलिस बाल-बाल बच गई।पुलिस ने दो आरोपियों को असलहा समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 अमरिया थाने में दरोगा संजय कुमार की ओर से दर्ज की गई रिपोर्ट में बताया कि 26 फरवरी को वह पुलिस बल के साथ गश्त पर थे। माधोपुर गांव से देवहा नदी पुल की तरफ जाते वक्त सूचना मिली कि कुछ लुटेरे घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए टीम के साथ रपटा पुल के आगे दबिश दी गई।

एक बोर्ड के पीछे लगे पुआल के ढेर की आड़ में दो बदमाश मौजूद थे। पुलिस टीम के पहुंचते ही आरोप है कि एक ने तमंचे से फायर कर दिया। जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। इसके बाद आरोपी भिखारीपुर जाने वाले मार्ग की तरफ भागने लगे। जिन्हें पीछा कर पकड़ लिया।

पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम ग्राम पिजरा निवासी उस्मान शाह और माधोपुर निवासी साकिब उर्फ नासिर बताया। उनके कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा समेत दो कारतूस बरामद हुए। दोनों को जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें-Pilibhit: घोटाला...एक खाते में कई कामों का भुगतान, नहीं दिखाए अभिलेख, सचिव निलंबित

संबंधित समाचार