Kanpur: अच्छी खबर: केस्को तीन करोड़ रुपये से बिछाएगा अंडर ग्रांउड केबिल; फाल्ट की समस्या होगी दूर, पढ़ें पूरी खबर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। गर्मी के मौसम में ओवरलोडिंग की वजह से पिछले वर्ष शहर के कई क्षेत्रों में एबी केबिलें जल गई थीं, इस कारण हजारों लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा था। यह स्थिति इस बार न हो, इसलिए केस्को ने 3.30 करोड़ रुपये से छह सबस्टेशनों में 11 केवी के एडीशनल सर्किट, फीडर बाइफरगेशन, अंडर ग्रांउड केबिल बिछाने का फैसला लिया है। 

इसके साथ ही 46 स्थानों पर एलटी एबी केबिल बदलने और एक्स्ट्रा सर्किट बनाने की भी योजना बनाई है। ताकि लोड आपस में बट सके और बिजली संकट न हो। इससे ओवरलोडिंग के कारण केबिल जलने और पॉवर कट होने आदि समस्या से राहत मिलेगी। 

11 केवी के जर्जर वैक्यूम सर्किट बदलेंगे 

केस्को मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला ने बताया कि 12 सबस्टेशनों में 11 केवी के पुराने और जर्जर वैक्यूम सर्किट व संभावित ट्रांसफार्मर बदलने को मंजूरी मिली है। पुराने व जर्जर वैक्यूम बदलने और संभावित ट्रांसफार्मर बदलने से सबस्टेशन से बेहतर बिजली आपूर्ति की जा सकेगी। म्योर मिल, सिविल लाइंस, कोपरगंज, आलूमंडी, साइकिल मार्केट व लालइमली सबस्टेशन में एक्स्ट्रा 33 केवी की लाइन बिछाई जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: गंगा में डूबा रिवर फ्रंट का सपना; ठंडे बस्ते में गई फाइल... नौ साल पहले बनी थी योजना, हो रही बेरूखी का शिकार

संबंधित समाचार