Sambhal News : पौत्र जियाउर्रहमान संभालेंगे बर्क की राजनीतिक विरासत, चुनाव में उतरने का ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के तीजे के दौरान उठी मांग, जियाउर्रहमान बर्क ने कहा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर करेंगे दावेदारी

संभल,अमृत विचार। 50 साल की राजनीतिक बादशाहत में चार बार विधायक और पांच बार सांसद चुने गये डा. शफीकुर्रहमान बर्क की मौत के बाद अब उनके पौत्र कुंदरकी विधायक जियाउर्रहमान दादा की राजनीतिक विरासत संभालेंगे। डा. बर्क के तीने के कार्यक्रम में एक राय से आवाज उठी तो जियउर्रहमान बर्क ने हामी भरते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर दावेदारी पेश करने की बात कही। 

संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया था। बीमारी के चलते लोकसभा चुनाव से पहले ही डा. शफीकुर्रहमान बर्क की मौत हुई तो कयास यह शुरु हुए कि संभल लोकसभा सीट पर अब समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार कौन होगा?

इस हालात के बीच शुक्रवार को मौहल्ला दीपा सराय में डा. शफीकुर्रहमान बर्क के तीजे का कार्यक्रम हुआ तो कई उलेमाओं सहित तमाम लोगों ने कहा कि अब डा. शफीकुर्रहमान बर्क संभल की जनता की रहनुमाई करने के लिए इस दुनिया में नहीं हैं तो पौत्र जियाउर्रहमान बर्क को उनकी राजनीतिक विरासत संभालते हुए संभल लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरना चाहिए। इस मांग को लेकर जियाउर्रहमान बर्क से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह समर्थकों की भावनाओं का सम्मान करते हैं। दादा के बताये रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए वह लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर जनता की भावनाओं से उन्हें अवगत कराते हुए टिकट की दावेदारी करेंगे।

ये भी पढ़ें : संभल: 'मुद्दतों रोया करोगे मेरे मर जाने के बाद...', शेर सुनाते हुए डॉ. बर्क का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया

संबंधित समाचार