किच्छा: जुआरियों के पकड़े जाने के बाद प्रशासन ने होटल किया सील
किच्छा, अमृत विचार। पुलभट्टा थाना क्षेत्र में होटल में जुआ खेल रहे एक दर्जन जुआरियों के पकड़े जाने के बाद तहसील प्रशासन एवं थाना पुलिस की टीम ने होटल को सील कर दिया। प्रशासन की कार्रवाई से होटल व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है। थाना प्रभारी द्वारा उप जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित करने के बाद प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
ज्ञात हो कि विगत दिवस पुलभट्टा थाना पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि सिरौली कला स्थित होटल वैली में तमाम लोग खुलेआम जुआ खेल रहे हैं। सूचना के बाद पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में प्रशासन की टीम द्वारा औचक छापा मार कार्रवाई की गई थी। पुलिस टीम ने होटल में खुलेआम जुआ खेल रहे 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने मौके से 94200 रुपए की नगदी के साथ 13 मोबाइल फोन तथा ताश के 52 पत्ते बरामद कर लिए थे।
थाना अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच में प्रकाश में आया कि होटल संचालक द्वारा होटल में अवैध गतिविधियां संचालित कराई जाती हैं। थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट द्वारा उप जिला अधिकारी कौस्तुभ मिश्रा को रिपोर्ट बनाकर प्रेषित की गई।
एसडीएम मिश्रा के निर्देश पर तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट, उप निरीक्षक धीरज वर्मा, पटवारी मुकेश कुमार, अपर उप निरीक्षक प्रताप सिंह, पुलिसकर्मी धर्मवीर सिंह एवं महेंद्र बिष्ट की टीम मौके पर पहुंची और होटल को सीज कर दिया। प्रशासन की कार्रवाई के दौरान मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई। थाना अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि अपराधियों पर कार्यवाही तथा नशे के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान आगे भी जारी रहेगा।