शाहजहांपुर: जितिन प्रसाद चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक नियुक्त

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की ओर से गठित चुनाव प्रबंधन समिति का सह-संयोजक नियुक्त किया है। इस पर प्रसाद भवन स्थित कैंप कार्यालय पर पार्टी नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई।

इस अवसर पर सभी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताते हुए कहा कि जितिन प्रसाद को राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से दी गई जिम्मेदारी पर वह सौ प्रतिशत खरा उतरेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में कार्यकर्ताओं के परिश्रम से पार्टी प्रदेश की सभी 80 सीटों पर विजय प्राप्त करके एक नया इतिहास बनाएगी।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री के मीडिया प्रभारी विनीत मिश्र, भाजपा नेता कौशल मिश्रा, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, अनिल तिवारी, संजीव अग्निहोत्री, मनेन्द्र सिंह चौहान अमित वाजपेयी, अनिल बाजपेयी, आलोक प्रताप सिंह, आनंददेव, मुकेश श्रीवास्तव, प्रशांत कठेरिया आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: महिला की गर्भपात के बाद बिगड़ी तबीयत, इंजेक्शन लगाया तो चली गई जान...परिजनों किया हंगामा

संबंधित समाचार