बरेली शहर को सेफ सिटी बनाने की तैयारियां तेज, CM योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
बरेली, अमृत विचार। बरेली शहर को सेफ सिटी बनाने की तैयारियां तेज हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस, जिला प्रशासन और विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन को सभी सरकारी विभागों में फायर सेफ्टी उपकरणों की उपलब्धता के साथ उनकी क्रियाशीलता भी तय करने को कहा है।
इसके अलावा शहर से अवैध टैक्सी स्टैंड और अन्य अतिक्रमण तुरंत हटाने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि शहर की सड़कों पर यातायात सुगम हो सके। हालांकि अवैध टैक्सी स्टैंड हटाने के लिए मुख्यमंत्री कई बार बरेली प्रशासन को निर्देश दे चुके हैं।
शहर के सेटेलाइट, शहामतगंज, चौपुला समेत कई ऐसे स्थान हैं जहां पर अवैध टैक्सी स्टैंड संचालित हैं लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने इन्हें हटाने के लिए कभी ठोस कदम नहीं उठाए। अब बरेली को सेफ सिटी बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने फिर अफसरों को निर्देश दिए हैं। सेफ सिटी समेत अन्य प्रमुख बिंदुओं पर 10 जनवरी को हुई मुख्यमंत्री की विकास भवन सभागार में हुई विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के संबंध में मिनट्स मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी किए हैं।
कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी ने मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन कराने के साथ कार्रवाई की रिपोर्ट शासन को भेजने के संबंध में राज्य मिशन निदेशक अमृत, निदेशक नगरीय निकाय निदेशालय, राज्य मिशन निदेशक एसबीएम, प्रबंध निदेशक, डीएम और नगर आयुक्त को पत्र जारी किया है।
प्रत्येक विद्यालय में बालक-बालिका के अलग-अलग शौचालय बनवाएं
-मुख्यमंत्री ने कायाकल्प योजना के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय में बालक-बालिकाओं के अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि शासकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के जीर्णोद्धार के लिए प्रदेश सरकार अलंकार योजना संचालित कर रही है। विद्यालय प्रबंधन अपना अंशदान देकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
जमानत पर छूटे अभियुक्त/हिस्ट्रीशीटर की दो दिन थाने में उपस्थिति दर्ज कराएं
मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पुलिस विभाग जनता के मध्य अच्छी छवि बनाए। किसी के साथ दुर्व्यवहार न किया जाए, जाे अभियुक्त और हिस्ट्रीशीटर जेल से जमानत पर छूटे हुए हैं। संबंधित थानों की पुलिस उनकी मॉनीटरिंग करे।
प्रत्येक सप्ताह कम से कम दो बार अभियुक्त/हिस्ट्रीशीटर उपस्थिति थाने में सुनिश्चित कराएं। दोषियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराकर सजा दिलाने की कार्रवाई करें। भड़काऊ भाषण या बयानबाजी करने वालों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई कराएं। जिससे माहौल खराब न हो। चौकियों और थानों का नियमित औचक निरीक्षण किया जाए।
खोदी सड़कें निर्धारित समय में न बनाएं तो संस्था पर कार्रवाई करें
जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित हर घर नल से जल योजना में होने वाले कार्य के दौरान संबंधित संस्था के द्वारा खोदी गयी सड़कों को निर्धारित समयावधि में ठीक कराने की कार्रवाई कराएं। यदि संस्था निर्धारित समय के अंतर्गत कार्य न करें तो चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करें।
मलेरिया एवं डेंगू की रोकथाम को कार्ययोजना बनाएं, अतिसंवेदनशील है बरेली
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी मिनट्स की रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को निर्देश दिए हैं कि मंडल में बरेली संक्रामक रोग मलेरिया और डेंगू की दृष्टि से अति संवेदनशील है। इन रोगों की रोकथाम के लिए एक कार्ययोजना बनाकर तुरंत प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। सभी सीएचसी और पीएचसी पर उपलब्ध चिकित्सा वैन को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत वांछित मरीज तक उपलब्ध कराएं।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सभी सीएचसी और पीएचसी पर डाक्टर और अन्य सहयोगी स्टाफ की उपलब्धता हर समय बनी रहे। सभी जन औषधि केंद्रों पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता बनी रहे।
आयुष्मान कार्ड धारकों को प्रत्येक दशा में संबंधित अस्पतालों में उपचार मिले, इसकी व्यवस्था बनाएं। इसकी मॉनीटरिंग की जाए कि किसी अस्पताल प्रबंधन के द्वारा मरीज से निर्धारित धनराशि के अतिरिक्त धनराशि न ली जाए। दोषी पाए जाने पर संबंधित अस्पताल प्रबंधन का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। साथ ही शासन को सूचना भेजने के भी निर्देश दिए।
ये भी पढे़ं- UP Board Exam: चार केंद्रों पर होगा मूल्यांकन, अप्रैल में जारी हो सकता है परिणाम
