रुद्रपुर: लालकुआं से अमृतसर तक ट्रेन चलने से लोगों में खुशी, पहले दिन 157 यात्री निकले अमृतसर को
रुद्रपुर, अमृत विचार। रुद्रपुर और आसपास के क्षेत्रों की लालकुआं-अमृतसर ट्रेन चलाने की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गयी है। पहले दिन रुद्रपुर से करीब 157 यात्रियों ने ट्रेन से अमृतसर की यात्रा की। वहीं रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और विधायक शिव अरोरा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
मंगलवार को रुद्रपुर से अमृतसर को ट्रेन रवाना करने के दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री भट्ट ने कहा कि पिछले दो दशक से भी अधिक से समय से तराई के लोगों द्वारा ट्रेन चलाने की मांग की जा रही। इसमें धार्मिक, सामाजिक और व्यापारियों वर्गों द्वारा लगातार पत्र प्राप्त हुए और फिर से इसे गंभीरता से लेकर इस विषय को संसद में उठाया। मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखित पत्र दिए। अनेकों बार मुलाकात की। यह हर्ष की बात है कि अब लालकुआं से अमृतसर के लिए यह ट्रेन प्रारंभ हो गयी।
उन्होंने कहा कि ट्रेन चलने से सेना में सेवा देने वाले सैनिक, अमृतसर में हरमंदिर साहिब जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं व राधा स्वामी पंथ को मानने वाले श्रद्धालुओं के लिये यह ट्रेन बहुत लाभकारी सिद्ध होने वाली है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व ट्रेन से रुद्रपुर पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री का ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत हुआ। वहीं स्थानीय लोगों व कार्यकर्ताओं में इस ट्रेन सेवा को लेकर भारी उत्साह नजर आया। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि यह ट्रेन तराई ओर पंजाब को जोड़ने की दिशा में एक सेतु का कार्य करेगी।
यह लोग रहे मौजूद
जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, गुंजन सुखीजा, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, गुरविंदर चंडोक, दर्जामंत्री उत्तम दत्ता, पूर्व विधायक शैलेंद्र मोहन सिंघल, पूर्व मेयर रामपाल, ऊषा चौधरी, विवेक सक्सेना, राजीव घई, गुरमीत सिंह, सुरमुख सिंह, सुरेश कोली, प्रीत ग्रोवर, प्रमोद शर्मा, राजेश बजाज, अमित नारंग, जगदीश विश्वास, हरीश भट्ट, धीरेश गुप्ता, शालिनी बोरा, राकेश सिंह, राजेश डाबर, सुशील गाबा, मनोज मदान, राजेश कमरा, संदीप राव, मोहित चड्डा, पंकज बांगा, रोनिक नारंग, श्रीकांत राठौर,सुनील यादव, नमन, विकास सागर आदि।