बदायूं: SSP ने 5 इंस्पेक्टर के बदले कार्यक्षेत्र, 2 से छिना चार्ज और दो को मिली जिम्मेदारी
बदायूं, अमृत विचार: लोकसभा चुनाव पास आ रहा है। जिसके चलते पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किए जा रहे हैं। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने मंगलवार को पांच निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले हैं। दो प्रभारी निरीक्षकों से थानों का चार्ज छिना है जबकि एक निरीक्षक को प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।
थाना हजरतपुर के प्रभारी निरीक्षक राजित राम को मानवाधिकार प्रकोष्ठ और थाना उसहैत के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह को चुनाव सेल का प्रभारी बनाया गया है। कोतवाली बिल्सी के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह थाना हजरतपुर के प्रभारी बने हैं। थाना बिनावर के अपराध निरीक्षक कमलेश कुमार मिश्र बिल्सी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बनाकर भेजे गए हैं। चुनाव सेल के प्रभारी राजेश सिंह थाना उसहैत के बतौर प्रभारी निरीक्षक काम करेंगे।
यह भी पढ़ें- बदायूं: मछुआरा बाहुल्य गांवों का होगा कायाकल्प, दिए जाएंगे आवास
