बदायूं: शुरू नहीं हुई प्रधानमंत्री आवास घोटाले की जांच, भेजना पड़ा रिमाइंडर
सीडीओ ने जांच अधिकारी को भेजा रिमाइंडर, तीन दिन में जांच करने का आदेश
बदायूं, अमृत विचार। ग्रामीण क्षेत्रों में अपात्रों को जमकर प्रधानमंत्री आवास बांट दिए गए। अब जांच कराने के लिए शिकायतकर्ताओं को भटकना पड़ रहा है। उनके द्वारा तीसरी बार उच्चाधिकारियों से गुहार लगाने के बाद सीडीओ ने जांच अधिकारी को जांच पूरी करने के लिए रिमाइंडर भेजा है। साथ ही तीन दिन में जांच पूरी करने के लिए आदेशित किया है। मामला समरेर ब्लॉक क्षेत्र के हथनी भूड़ का है। जहां सचिव और ब्लॉक पर बैठे अधिकारियों ने एक दर्जन से अधिक अपात्रों का चयन कर प्रधानमंत्री आवास का लाभ दे दिया है। जिसकी जांच कराने के लिए पात्र भटक रहे हैं।
हथनी भूड़ के ग्राम प्रधान अब्दुल बहाव पर गांव निवासी शकुन्तला देवी पत्नी सुनील कुमार सहित दर्जन भर लोगों ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर उनसे ग्यारह हजार रुपये लिए गए। परंतू दूसरी किस्त अभी नहीं मिली। आवास अभी अधूरा पड़ा है। प्रधान फिर से रुपयों की मांग कर रहे हैं। वहीं शिकायतकर्ता गांव जसवीर पुत्र अमर पाल ने भी प्रधान पर बीस हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया।
साथ ही इनके साथ गांव निवासी धीरपाल,राकेश ,ओमशरण ने प्रधान और सचिव पर दर्जन भर से अधिक अपात्रों प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिए जाने की शिकायत की थी। जिस पर डीएम ने परियोजना निदेशक को जांच के आदेश दिए। एक माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी जांच पूरी नहीं हो सकी। मजबूरन शिकायतकर्ताओं ने सीडीओ के समक्ष प्रस्तुत होकर जांच कराने की मांग की। उनकी शिकायत का संज्ञान लेते हुए सीडीओ ने जांच अधिकारी को रिमाइंडर जारी किया है। साथ ही तीन दिन में जांच पूरी करने के आदेश दिए हैं।
पात्रता संबंधी आदेश के अभाव में लटकी जांच
हथनी भूड़ में अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने संबंधी जांच करने के आदेश सीडीओ द्वारा कृषि अधिकारी और बाढ़ खंड के सहायक अभियंता को दिए हुए हैं। जांच पूरी न कर पाने के पीछे का कारण अधिकारियों आवास संबंधी नियम और शर्तें संबंधी शासनादेश न मिल पाना पता रहे हैं। उनका कहना है कि संबंधित विभाग द्वारा आवास का लाभ दिए जाने संबंधी पात्रता आदेश संबंधित विभाग से मांगा है। जो नहीं मिल सका है। पात्रता संबंधी आदेश प्राप्त हो जाएगा उसके बाद जांच शुरू कर दी जाएगी।
हथनी भूड़ गांव में अपात्रों को लाभ दिए जाने संबंधी जांच के आदेश दिए हुए हैं। जांच अधिकारियों को रिमाइंडर भेजा है। जल्द जांच पूरी करने के आदेश दिए गए हैं-केशव कुमार, सीडीओ।
ये भी पढे़ं- बदायूं: 'सरकार से होगी सीधी जंग, पुरानी पेंशन बहाल कराके लेंगे दम', जिला अस्पताल में कर्मचारियों का धरना
