कानपुर: लोडर सवार बदमाशों ने झोंका पुलिस पर फायर, मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार...एक के पैर में लगी गोली

महाराजपुर में हुई वारदात, भारी फोर्स मौके पर पहुंचा

कानपुर: लोडर सवार बदमाशों ने झोंका पुलिस पर फायर, मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार...एक के पैर में लगी गोली

सरसौल (कानपुर)),अमृत विचार। कानपुर के महाराजपुर में लोडर सवार चार बदमाशों ने गुरुवार रात पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने घेरकर बदमाशों से मोर्चा लिया और मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश की टांग में गोली लगी है जिसे सरसौल सीएचसी ले जाया गया। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में जुट गई है।

गुरुवार रात एसएचओ महाराजपुर अपनी टीम के साथ प्रयागराज हाईवे पर वाहनों की रूटीन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान रात लगभग साढ़े आठ बजे कानपुर की ओर से एक तेज रफ्तार लोडर आता दिखाई दिया जिसमें नंबर प्लेट नहीं थी। संदिग्ध जानकर पुलिस कर्मियों ने लोडर को रुकने का इशारा किया तो चालक ने रफ्तार बढ़ा दी और फतेहपुर की ओर भागने लगा।

इस पर पुलिस पार्टी ने लोडर का पीछा किया, साथ ही सरसौल चौकी को इसकी सूचना दी। हाईवे पर पुलिस की बैरिकेडिंग देखकर बदमाश लोडर लेकर महुआ गांव वाली रोड पर भागने लगे जहां कुछ दूरी पर पुलिस ने उन्हें घेर लिया। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया और लोडर छोड़कर जंगल की ओर भागने लगे।

इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश हिमांशु (20) पुत्र रामआसरे निवासी गुढ़ा गांव जनपद जालौन के पैर में गोली लग गई और वो वहीं गिर पड़ा। उसके दो अन्य साथी हर्ष (21) और अंकुश (20) भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए जबकि इनका एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश को पुलिस सरसौल सीएचसी इलाज के लिए लेकर गई।

पकड़े गए तीनों बदमाशों के आपराधिक इतिहास खंगालने के साथ पुलिस इनसे पूछताछ में जुट गई है। घटना की सूचना पर डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार, एसीपी चकेरी दिलीप कुमार के अलावा सर्किल के तीनों थानों से फोर्स मुठभेड़ वाली जगह पर पहुंच गया।

डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि संदिग्ध लोडर को चेकिंग के दौरान रोका तो उसने भागने का प्रयास किया। पीछा करने पर पुलिस पार्टी पर बदमाशों ने फायरिंग की। जवाब में पुलिस ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनसे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- सपा विधायक इरफान व भाई रिजवान की कानपुर में 200 करोड़ की संपत्ति; पांच वर्षों में कमाए इतने करोड़...