बदायूं: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई छात्रा की मौत, जेई समेत दो लोगों पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

विजय नगला, अमृत विचार: पशुओं के लिए खेत से चारा लेने गई छात्रा की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों ने विद्युत विभाग के जेई और लाइनमैन के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। 

बिनावर थाना क्षेत्र के गांव बुधूपुरा निवासी वेदपाल की 15 साल की बेटी पूजा कक्षा आठ की छात्रा थी। 22 फरवरी शाम लगभग पांच बजे पूजा पशुओं के लिए चारा लेने खेत पर गई थी। चारा काटने के कुछ समय के बाद वह वापस घर लौट रही थी। खेत के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। वह बुरी तरह से झुलस गई। 

आसपास खेतों पर काम कर रहे किसानों ने घटना देखी तो दौड़कर मौके पर पहुंचे। पूजा के परिजनों को सूचना दी। चीत्कार करते परिजन खेत पर पहुंचे। पूजा को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई। चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया। परिजन उसे सैफई के राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। 

हालत में सुधार न होने पर परिजन बरेली के अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन शुक्रवार सुबह लगभग 5 बजे पूजा ने रास्ते में दम तोड़ दिया। छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर दी। कहा कि विद्युत विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से उनकी बेटी की मौत हुई है। कहा कि बिजली के तार नीचे होने की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं। 

शिकायत करने के बाद भी किसी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। एक साल पहले भी गांव निवासी नंदलाल भी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए थे। थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर अवर अभियंता सतीश चंद्र और लाइनमैन राजू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- बदायूं: शराब के लिए नहीं दिए रुपये तो हैवान बना पति, पेट्रोल छिड़ककर पत्नी को जिंदा जलाया

संबंधित समाचार