महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक पर रोक लगाने वाले चौकी प्रभारी व कांस्टेबिल पर गिरी गाज, एसपी ने किया लाइन हाजिर, जानें मामला
हरदोई, अमृत विचार। महाशिवरात्रि पर ब्रह्मा बाबा मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचें श्रद्धालुओं को बाहर ही रोक लिया, नतीजतन उन्हे उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा था। मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसपी तुरंत एक्शन में आते ही बघौली चौकी प्रभारी और एक कांस्टेबिल को लाइन हाजिर करने का फरमान जारी कर दिया। इसका पता होते ही समूचे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
बात महाशिवरात्रि वाले दिन (शुक्रवार) की है, बघौली चौराहा की कुंती बाजपेई पत्नी प्रमोद बाजपेई ने मुख्यमंत्री के नाम भेजी शिकायत में कहा कि वह शुक्रवार की सुबह अपनी बेटी के साथ बघौली चौराहा के प्राचीन ब्रह्या बाबा मंदिर पर पूजा और जलाभिषेक करने पहुंची,लेकिन उसी बीच वहां ड्यूटी पर मौजूद बघौली चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र यादव और उनके हमराही कांस्टेबिल ने उसे मंदिर के अंदर जाने से न सिर्फ रोका बल्कि वहां ताला भी जड़ दिया।
कुन्ती ने मंदिर से अपनी बरसों पुरानी आस्था जुड़ी होने का हवाला देते हुए काफी कुछ कहा भी,लेकिन साहब के कानों पर जूं तक नहीं रेंगीं,नतीजतन कुन्ती और उसकी बेटी को जलाभिषेक किए बिना ही वहां से लौटना पड़ा। कहतें है कि 'बात निकलेगी तो दूर तक जाएगी',ऐसा ही हुआ। इस तरह आस्था पर पहुंचाई गई चोंट का सारा मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एक्शन में आए एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने चौकी प्रभारी और उनके हमराही कांस्टेबिल को लाइन हाज़िर कर दिया। एसपी के इस तरह के एक्शन से पुलिस महकमें में खलबली मची हुई है।
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: PM मोदी का कल सिलीगुड़ी दौरा, 4500 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
