गोंडा में स्मार्ट फोन न मिलने पर भड़के छात्रों ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

एलबीएस डिग्री कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा

गोंडा, अमृत विचार। निशुल्क स्मार्टफोन न मिलने पर शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के छात्रों ने जमकर हंगामा किया। कालेज प्रशासन पर छात्र छात्राओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की और कालेज परिसर को बाहर धरना दिया। इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह व शिवम मझवार के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर विनोद प्रताप सिंह व जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा।

छात्रों ने सवाल किया कि श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोण्डा महाविद्यालय में छात्रों को उत्तर प्रदेश नि:शुल्क टैबलेट स्मार्टफोन योजना के लाभ से वंचित क्यों किया जा रहा है। पहले 2022-23 वर्ष के बीए, बीएससी व बी कॉम के उत्तीर्ण हुए छात्रों को उत्तर प्रदेश नि:शुल्क टैबलेट स्मार्टफोन योजना का लाभ दिया जाना था परंतु इसमे डॉ राम मनोहर लोहिया अवध महाविद्यालय के द्वारा परिवर्तन करके 2023-24 वर्ष में अध्ययन कर रहे बीए, बीएससी, बी कॉम, बीएससी एग्रीकल्चर व बीसीए के सेमेस्टर छात्रों को इसका लाभ दिया जा रहा है‌ इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने कहा कि छात्रों की मांग उचित है इसीलिए उनके समर्थन में प्रदर्शन किया गया है और जब उनकी लड़ाई जारी है‌। इसे हमारा समर्थन रहेगा। 

13 - 2024-03-09T163023.079

इस संबंध में जिलाधिकारी/अध्यक्ष प्रबंध समिति, उपाध्यक्ष प्रबंध समिति, सचिव प्रबंध समिति व मुख्य नियंता को संबोधित करते हुए कॉलेज प्रशासन के प्राचार्य महोदय को ज्ञापन सौंपा और मांग की गयी कि 2 दिन के भीतर इसमे सुधार करके सूची जारी की जाये। जिससे सभी छात्रों को योजना का लाभ मिल सके। ज्ञापन देने वालों में आयुष मिश्रा, हरिओम चौबे, मोहित चौबे, निशा, सिमरन, आंशिक, रुचि ओझा, शालू तिवारी, अंकित सिंह, प्रिया सोनकर, काजल सिंह, अंचल दुबे, अंजली आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: MLC चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की सात उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किन्हें मिला टिकट?

संबंधित समाचार