गोंडा: बरौली में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 20 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक, एक गोवंश की भी झुलसकर हुई मौत
अग्निकांड में 15 लोगों की गृहस्थी जलकर हुई स्वाहा
उमरीबेगमगंज, गोंडा, अमृत विचार। उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के बरौली गांव के मजरे टेपरा में शुक्रवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी। इस भीषण अग्निकांड में 15 लोगों की गृहस्थी जलकर राख हो गयी। इस घटना में एक गोवंश की झुलसकर मौत हो गयी। आग से करीब 20 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। स्थानीय लेखपाल ने क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात बरौली के मजरे टेपरा में जब गांव के लोग सो रहे थे तभी रात 11 बजे अचानक सियाराम के घर शॉर्ट सर्किट होने के कारण गांव में आग लग गयी। जब तक गांव के लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और एक एक कर 15 लोगों को घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
आग की भीषण लपटों को देखर ग्रामीण भाग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । इस अग्निकांड में सियाराम की बाइक, पंपिंग सेट, जेवर व 40 हजार रुपये की नकदी समेत पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गयी। आग की चपेट में आकर एक गोवंश की भी झुलसकर मौत हो गयी।
इस अग्निकांड में गांव के दिनेश, उमेश, शंकर, कल्प नाथ, शिवप्रसाद, विजय कुमार, ननके उर्फ राजकुमार, मनोज, माधवराम समेत 15 लोगों की गृहस्थी जल गयी। इस अग्निकांड में करीब 20 साथ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। लेखपाल अवधेश दूबे ने बताया कि रिपोर्ट बनाकर तहसील प्रशासन को भेज दी गई है।
यह भी पढे़ं: गोंडा: दहेज के लिए ससुरालियों ने विवाहिता को मारकर फंदे पर लटकाया, पिता पहुंचा तो दृश्य देखकर कांप गई रूह!
